Wednesday, November 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Umesh Pal Murder Case: बदमाशों की तलाश में कोलकाता पहुंची यूपी पुलिस, 17 टीमों का किया गया गठन

Umesh Pal Murder Case: बदमाशों की तलाश में कोलकाता पहुंची यूपी पुलिस, 17 टीमों का किया गया गठन

सबसे पहले उस्मान को गोली चलाते देखा गया, उसके पास एक देसी बम भी था। इसके अलावा, उसे कवर फायर दिया जा रहा था, जबकि एक अन्य संदिग्ध की पहचान गुड्डू मुस्लिम के रूप में की गई। वह बम फेंक रहा था। पूरी घटना एक मिनट से भी कम समय में हो जाती है।

Written By: Avinash Rai
Published on: March 07, 2023 9:21 IST
Umesh Pal Murder Case UP Police reached Kolkata in search of miscreants muslim boarding house also s- India TV Hindi
Image Source : IANS बदमाशों की तलाश में कोलकाता पहुंची यूपी पुलिस

Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड के कुछ संदिग्धों की तलाश में उत्तर प्रदेश पुलिस की एक टीम कोलकाता गई है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी), कानून और व्यवस्था, प्रशांत कुमार ने कहा, हम विभिन्न पहलुओं से हत्याकांड की जांच कर रहे हैं। एडीजी ने कहा, सभी हमलावरों ने घटना को अंजाम देने से पहले योजना बनाई और अभ्यास किया था। सबसे पहले उस्मान को गोली चलाते देखा गया, उसके पास एक देसी बम भी था। इसके अलावा, उसे कवर फायर दिया जा रहा था, जबकि एक अन्य संदिग्ध की पहचान गुड्डू मुस्लिम के रूप में की गई। वह बम फेंक रहा था। पूरी घटना एक मिनट से भी कम समय में हो जाती है।

कोलकाता पहुंची यूपी पुलिस की टीम

अधिकारी ने यह भी कहा कि सनसनीखेज हत्या को अंजाम देने के बाद हमलावर ग्रामीण प्रयागराज के सुलेमसराय इलाके में पहुंचे और फिर अलग-अलग हो गए। पुलिस मुख्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें एक गुप्त सूचना मिली है कि हमलावर कोलकाता भाग गए हैं और स्थानीय माफिया द्वारा उन्हें संरक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा, हमने पश्चिम बंगाल में एक टीम भेजी है और एक सेवानिवृत्त अधिकारी से सहायता मांगी है, जिन्होंने कोलकाता में शरण लेने वाले यूपी के कई गिरोहों का भंडाफोड़ किया है। बंगाल पुलिस की एसटीएफ इकाई भी अभियान में हमारी सहायता कर रही है।

17 टीमों का किया गया गठन

अधिकारी ने कहा कि संदिग्धों को पकड़ने के लिए 17 टीमों का गठन किया गया है। इस बीच, उस्मान के परिवार ने दावा किया है कि उसका असली नाम विजय चौधरी था और उन्होंने उसे कभी उस्मान कहते हुए नहीं सुना था। वहीं इस हत्या के मामले में एलएलबी के छात्र सदाकत खान की गिरफ्तारी के बाद पुलिस और जिला प्रशासन की टीमों ने मुस्लिम बोर्डिंग हाउस (एमबीएच) के सभी 107 कमरों को सील कर दिया है। अधिकारियों ने कहा कि सदाकत एमबीएच के कमरा नंबर 36 में अवैध रूप से रह रहा था।

मुस्लिम बोर्डिंग हाउस सील

एमबीएच के अधीक्षक इरफान अहमद खान ने कहा, उसे पहले छात्रावास से निकाल दिया गया था और उसके कमरे को बंद कर दिया गया था। लेकिन कुछ दिनों के बाद उसने ताला तोड़कर कमरे में फिर से कब्जा कर लिया। सदाकत 27 फरवरी को पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश में घायल हो गया था। पुलिस ने उसके कमरे से एक पिस्तौल और कुछ जिंदा गोलियां बरामद कीं थी। एमबीएच सचिव और शहर के व्यवसायी बरकत अली ने कहा, हमने कुछ दिन पहले जिला और पुलिस प्रशासन से मुलाकात की थी और उनसे अवैध रूप से रह रहे सभी लोगों को हटाने का अनुरोध किया था।

अधीक्षक खान ने कहा, एमबीएच के रहवासियों को रविवार को सूचित किया गया था कि उन्हें सोमवार दोपहर तक अपने कमरे खाली करने हैं। कार्रवाई (हॉस्टल को सील करना) हमारे अनुरोध का परिणाम है, खान ने पुष्टि की कि सभी 107 एमबीएच कमरों को सील कर दिया गया है। पुलिस के पहुंचने पर एमबीएच में मौजूद करीब आधा दर्जन छात्रों को कमरे खाली करने को कहा गया। प्रॉक्टर प्रोफेसर हर्ष कुमार सहित एयू के चुनिंदा फैकल्टी की मौजूदगी में हॉस्टल को सील कर दिया गया। जो लोग मौजूद नहीं थे, उनके सामान को उनके कमरों से नहीं हटाया गया

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement