Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Umesh Pal Murder Case: अतीक अहमद को लेने साबरमती जेल पहुंची यूपी पुलिस, लाया जाएगा प्रयागराज

Umesh Pal Murder Case: अतीक अहमद को लेने साबरमती जेल पहुंची यूपी पुलिस, लाया जाएगा प्रयागराज

गुजरात के साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद उमेश पाल हत्या मामले में फिलहाल यूपी पुलिस व एसटीएफ के रडार पर है। खबर है कि अतीक अहमद को अब रोडमार्ग के जरिए यूपी लाया जाएगा।

Reported By : Nirnaya Kapoor, Ruchi Kumar Written By : Avinash Rai Published : Mar 26, 2023 12:14 IST, Updated : Mar 26, 2023 14:13 IST
Umesh Pal Murder Case Atique Ahmed from Sabarmati Jail to Prayagraj up police reached jail
Image Source : INDIA TV साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जाएगा अतीक अहमद

अतीक अहमद को गुजरात से यूपी लाने के लिए यूपी पुलिस साबरमती जेल पहुंची है। यूपी पुलिस प्रोडक्शन वारंट लेकर साबरमती जेल पहुंची है। गुजरात के साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद उमेश पाल हत्या मामले में फिलहाल यूपी पुलिस व एसटीएफ के रडार पर है। खबर है कि अतीक अहमद को अब रोड के जरिए यूपी लाया जाएगा। अतीक को साबरमती जेल के हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है।

प्रयागराज लाया जाएगा अतीक अहमद

यूपी पुलिस कुछ ही देर में रोड के जरिए अतीक अहमद को लेकर निकलेगी। जानकारी के मुताबिक अतीक के भाई अशरफ को भी बरेली जेल से निकालकर प्रयागराज लाया जा सकता है। दरअसल उमेश पाल हत्याकांड मामले में दोनों पर ही आरोप है। साथ ही अतीक के पूरे परिवार समेत कई अन्य करीबियों पर भी उमेश पाल की हत्या करने व उसमें शामिल होने समेत कई अन्य संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। वहीं इसी केस में अतीक अहमद के बेटे और पत्नी फरार चल रहे हैं।

क्या है मामला?

पिछले महीने 24 फरवरी को प्रयागराज जिले के धूमनगंज इलाके में राजू पाल हत्याकांड मामले के इकलौते गवाह उमेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस दौरान 2 सुरक्षाकर्मियों को भी बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना को अजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। हालांकि इस घटना के बाद दो बदमाशों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया लेकिन अतीक के बेटे और अतीक की पत्नी अबतक पुलिस की पहुंच से दूर हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement