प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में गोली मारकर उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी। इस हत्या को 2 सप्ताह बीत चुका है और अबतक इस घटना में शामिल दो अपराधियों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। उमेश पाल मर्डर केस में पुलिस अब बड़े एक्शन की तैयारी में लग चुकी है। दरअसल पुलिस और एसटीएफ की टीम के हाथ अतीक अहमद की पत्नी का एक सीसीटीवी फुटेज लगा है। इस फुटेज में शाइस्ता परवीन उमेश पाल के शूटर के साथ दिख रही है। बता दें कि यह वीडियो शूटआउट से 5 दिन पहले का बताया जा रहा है।
शूटर के साथ दिखी शाइस्ता परवीन
पुलिस के हाथ लगे सीसीटीवी वीडियो में दिख रहा है कि शाइस्ता परवीन अतीक गैंग के शूटर बल्ली उर्फ सुधांशु के घर नीवा पहुंची थी। सुधांशु भी सीटीटीवी में शाइस्ता के साथ दिख रहा है। अतीक का शूटर बल्ली उर्फ सुधांशु धूमनगंज थाना क्षेत्र के नीवा गांव का रहने वाला है। अतीक के अकाउंटेंट असाद के साथ प्रॉपर्टी का पूरा काम देखता है। पुलिस और एसटीएफ की टीमें शूटर बल्ली और असद की तलाश में जुटी हैं। इस वीडियो में शाइस्ता के साथ शूटर साबिर नजर आ रहा है।
फरार है शाइस्ता
फिलहाल शाइस्ता फरार है लेकिन बरेली जेल में बंद अतीक के भाई अशरफ के 2 गुर्गों राशिद और फुरकान को शुक्रवार को बरेली SIT और बिथरी चैनपुर पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। दोनों ही बिना पर्ची और आईडी के जेल में अतीक अहमद के पूर्व विधायक भाई अशरफ से मिलते थे। पूछताछ में पता चला कि जेल के गेट से लेकर अंदर तक कोई रोकता नहीं था। इससे पहले 7 मार्च को बरेली जेल के सिपाही शिवहरि और मददगार दयाराम उर्फ नन्हे को पुलिस ने अरेस्ट किया था।
सिपाही मिलवाता था गुर्गों से..
सिपाही बिना पर्ची के अशरफ से उसके गुर्गों को मिलवाता था। वहीं, बरेली जेल से ही अशरफ ने वॉट्सऐप कॉल भी की थी, जिसकी जानकारी प्रयागराज में पकड़े गए आरोपी के मोबाइल से हुई थी। दोनों से पूछताछ में पता चला था कि अतीक का भाई अशरफ, जो बरेली जेल में बंद है, उससे सप्ताह में 3 बार गुर्गे मिलने जाते थे। एक मुलाकात 2 घंटे तक चलती थी। बाकी फरार अपराधियों की तलाश में पुलिस की अलग-अलग टीमें लगाई गईं हैं। यही वजह है कि यूपी पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।