Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Umesh Pal Murder: उमेश पाल के हत्यारों संग दिखी अतीक की पत्नी शाइस्ता, सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने किया बरामद

Umesh Pal Murder: उमेश पाल के हत्यारों संग दिखी अतीक की पत्नी शाइस्ता, सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने किया बरामद

दरअसल पुलिस और एसटीएफ की टीम के हाथ अतीक अहमद की पत्नी का एक सीसीटीवी फुटेज लगा है। इस फुटेज में शाइस्ता परवीन उमेश पाल के शूटर के साथ दिख रही है। बता दें कि यह वीडियो शूटआउट से 5 दिन पहले का बताया जा रहा है।

Written By: Avinash Rai
Published on: March 11, 2023 11:01 IST
Umesh Pal Murder Atique Ahmed wife Shaista parveen seen with Umesh Pal's killers CCTV footage recove- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV उमेश पाल के हत्यारों संग दिखी अतीक की पत्नी शाइस्ता

प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में गोली मारकर उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी। इस हत्या को 2 सप्ताह बीत चुका है और अबतक इस घटना में शामिल दो अपराधियों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। उमेश पाल मर्डर केस में पुलिस अब बड़े एक्शन की तैयारी में लग चुकी है। दरअसल पुलिस और एसटीएफ की टीम के हाथ अतीक अहमद की पत्नी का एक सीसीटीवी फुटेज लगा है। इस फुटेज में शाइस्ता परवीन उमेश पाल के शूटर के साथ दिख रही है। बता दें कि यह वीडियो शूटआउट से 5 दिन पहले का बताया जा रहा है।

शूटर के साथ दिखी शाइस्ता परवीन

पुलिस के हाथ लगे सीसीटीवी वीडियो में दिख रहा है कि शाइस्ता परवीन अतीक गैंग के शूटर बल्ली उर्फ सुधांशु के घर नीवा पहुंची थी। सुधांशु भी सीटीटीवी में शाइस्ता के साथ दिख रहा है। अतीक का शूटर बल्ली उर्फ सुधांशु धूमनगंज थाना क्षेत्र के नीवा गांव का रहने वाला है। अतीक के अकाउंटेंट असाद के साथ प्रॉपर्टी का पूरा काम देखता है। पुलिस और एसटीएफ की टीमें शूटर बल्ली और असद की तलाश में जुटी हैं। इस वीडियो में शाइस्ता के साथ शूटर साबिर नजर आ रहा है।

फरार है शाइस्ता

फिलहाल शाइस्ता फरार है लेकिन बरेली जेल में बंद अतीक के भाई अशरफ के 2 गुर्गों राशिद और फुरकान को शुक्रवार को बरेली SIT और बिथरी चैनपुर पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। दोनों ही बिना पर्ची और आईडी के जेल में अतीक अहमद के पूर्व विधायक भाई अशरफ से मिलते थे। पूछताछ में पता चला कि जेल के गेट से लेकर अंदर तक कोई रोकता नहीं था। इससे पहले 7 मार्च को बरेली जेल के सिपाही शिवहरि और मददगार दयाराम उर्फ नन्हे को पुलिस ने अरेस्ट किया था।

सिपाही मिलवाता था गुर्गों से..

सिपाही बिना पर्ची के अशरफ से उसके गुर्गों को मिलवाता था। वहीं, बरेली जेल से ही अशरफ ने वॉट्सऐप कॉल भी की थी, जिसकी जानकारी प्रयागराज में पकड़े गए आरोपी के मोबाइल से हुई थी। दोनों से पूछताछ में पता चला था कि अतीक का भाई अशरफ, जो बरेली जेल में बंद है, उससे सप्ताह में 3 बार गुर्गे मिलने जाते थे। एक मुलाकात 2 घंटे तक चलती थी। बाकी फरार अपराधियों की तलाश में पुलिस की अलग-अलग टीमें लगाई गईं हैं। यही वजह है कि यूपी पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement