Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखीमपुर खीरी में 2 बच्चे किडनैप, एक खेत में बोरी में बंद तो दूसरा थोड़ी दूरी पर बैठा मिला

लखीमपुर खीरी में 2 बच्चे किडनैप, एक खेत में बोरी में बंद तो दूसरा थोड़ी दूरी पर बैठा मिला

उचौलिया थाना क्षेत्र के गांव एकघरा निवासी अनिकेत और अंकित गांव के ही आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ते हैं। रोज की तरह मंगलवार को भी दोनों स्कूल गए थे। उनकी छुट्टी करीब 11 बजे हो जाती है लेकिन वह समय पर घर नहीं पहुंचे।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Nov 08, 2023 12:37 IST, Updated : Nov 08, 2023 13:20 IST
पुलिस ने दोनों बच्चों...
Image Source : INDIA TV (FILE PHOTO) पुलिस ने दोनों बच्चों को छुड़ा लिया है (प्रतिकात्मक तस्वीर)

यूपी में जिला लखीमरपुर खीरी जिले के उचौलिया थाना क्षेत्र में मंगलवार को दो बच्चों का अपहरण कर लिया गया। काफी देर तक जब बच्चे घर नहीं पहुंचे तो उनकी तलाश शुरू हुई। शाम को दोनों बच्चे एक खेत में बोरी में बंधे हुए मिले हैं। परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक युवक को हिरासत में लिया है। पूछताछ में फिरौती की बात सामने आई है।

स्कूल से घर नहीं लौटने पर की गई तलाश

उचौलिया थाना क्षेत्र के गांव एकघरा निवासी अवनीश कुमार राठौर का बेटा अनिकेत और इंद्रपाल का बेटा अंकित गांव के ही आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ते हैं। रोज की तरह मंगलवार को भी दोनों स्कूल गए थे। उनकी छुट्टी करीब 11 बजे हो जाती है लेकिन वह समय पर घर नहीं पहुंचे। दोनों के परिजन उनकी तलाश में आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे। बच्चे वहां नहीं थे यह जानकार परिजनों की बेचैनी बढ़ गई। परिजनों ने दोनों बच्चों की तलाश शुरू कर दी। गांव में इधर-उधर पूछताछ शुरू हुई तो परिजनों को पता चला कि बच्चे गांव के ही एक व्यक्ति के साथ देखे गए हैं। वह उनको पकड़कर लेकर जा रहा था।

बोरी में बंधा मिला बच्चा, मुंह पर लगा था टेप

परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर उचौलिया पुलिस मौके पर पहुंच गई और परिजनों के साथ गांव में छानबीन शुरू कर दी। शाम करीब 5 बजे दोनों बच्चे गांव के बाहर एक खेत में बोरी में बंधे हुए मिले। उनके मुंह पर टेप लगा हुआ था। बताया जाता है कि जब पुलिस और परिजनों बच्चों के पास पहुंचे तो एक बच्चा खुद को छुड़ा चुका था और दूसरा बच्चा बोरी में बंधा हुआ मिला। बच्चों ने भी गांव के उसी व्यक्ति पर पकड़कर ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है।  

ASP नैपाल सिंह ने बताया सूचना मिलते ही बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया गया है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

(रिपोर्ट- प्रतीक श्रीवास्तव)

यह भी पढ़ें-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail