Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ में पुलिस इंस्पेक्टर की बेटी का पर्स लूटने वाले दो सगे भाई चढ़े पुलिस के हत्थे, मुठभेड़ में किया सरेंडर

लखनऊ में पुलिस इंस्पेक्टर की बेटी का पर्स लूटने वाले दो सगे भाई चढ़े पुलिस के हत्थे, मुठभेड़ में किया सरेंडर

लखनऊ के विकासनगर में इंस्पेक्टर की चेन लूटने वाले दो लुटेरे पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए हैं। आरोपी माल बरामदगी कराने गए थे। इस दौरान वहां पर रखे तमंचे से फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों ने सरेंडर कर दिया।

Reported By : Ruchi Kumar Edited By : Mangal Yadav Published : Dec 04, 2024 8:16 IST, Updated : Dec 04, 2024 8:20 IST
इंस्पेक्टर की बेटी का पर्स लूटने वाले दो सगे भाई चढ़े पुलिस के हत्थे
Image Source : INDIA TV इंस्पेक्टर की बेटी का पर्स लूटने वाले दो सगे भाई चढ़े पुलिस के हत्थे

लखनऊ: लखनऊ में पुलिस इंस्पेक्टर की बेटी से पर्स लूट के मामले में फरार चल रहे दोनों लुटेरों को पुलिस ने विकास नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मिनी स्टेडियम के पास मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। बलरामपुर में तैनात इंस्पेक्टर की बेटी अपनी बच्ची को स्कूल से लेने के लिए जा रही थी। तभी पैदल जाते हुए बाइक सवार दो बदमाश बैग लूट ले गए थे। इस दौरान कई मीटर तक महिला घसीटती हुई चली गई थी। जिसके चलते उसके हाथ पैर पर गंभीर चोटें आई थी। यह घटना शुक्रवार सुबह 11 बजे के आसपास की है।

मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश

पुलिस की कई टीमें लुटेरों की तलाश कर रही थी। मंगलवार देर रात मिनी स्टेडियम के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुड़भेड़ हुई और दोनों बदमाश मुड़भेड़ के दौरान घायल हुए। दोनों लुटेरों को विकास नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

मुठभेड़ वाली जगह पर मौजूद पुलिसकर्मी

Image Source : INDIA TV
मुठभेड़ वाली जगह पर मौजूद पुलिसकर्मी

पुलिस के सामने किया सरेंडर

गिरफ्तार दोनों बदमाशों को जब पुलिस माल बरामद करने के लिए ले गई तो उसने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों ने सरेंडर कर दिया। इंस्पेक्टर विकास नगर का कहना है कि किसी भी लुटेरे को गोली नहीं लगी। भागने में हल्की चोट आई है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। बदमाशों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। 

आरोपी बदमाश सगे भाई

इंस्पेक्टर विकास नगर ने बताया कि शुक्रवार को विकास नगर इलाके में दो बाइक सवार लुटेरों ने महिला का चेन लूट ली थी। जिन्हें मंगलवार को सीसीटीवी की मदद से तालकटोरा के रहने वाले स्नेहिल श्रीवास्त और अतुल श्रीवास्तव उर्फ अपूर्व को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपी सगे भाई हैं। रात करीब 11:30 बजे उन्हें माल बरामदगी के लिए मिनी स्टेडियम के पास ले जाया गया। जहां पर उन्होंने पहले से रखे तमंचे से फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपियों ने सरेंडर कर दिया।  

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement