Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. 'अब गलती नहीं होगी साहब', पुलिस मुठभेड़ में गोतस्कर को लगी गोली; माफी मांगने का Video आया सामने

'अब गलती नहीं होगी साहब', पुलिस मुठभेड़ में गोतस्कर को लगी गोली; माफी मांगने का Video आया सामने

यूपी के बुलंदशहर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। गोली लगने के बाद आरोपी बदमाश माफी मांगता नजर आ रहा है।

Edited By: Amar Deep
Published : Dec 22, 2024 23:54 IST, Updated : Dec 22, 2024 23:54 IST
मुठभेड़ में दो गोतस्कर गिरफ्तार।
Image Source : INDIA TV मुठभेड़ में दो गोतस्कर गिरफ्तार।

बुलंदशहर: यूपी पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी है। इसी क्रम में बुलंदशहर में गोकशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है। इस मुठभेड़ के दौरान दोनों पक्षों की ओर से फायरिंग हुआ और गोली गोकश के पैर में जा लगी। गोली लगने के बाद बदमाश दर्द से चीखता और माफी मांगता नजर आया। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी गोकश कहता हुआ नजर आ रहा है कि 'अब गलती नहीं होगी साहब'। दरअसल, पुलिस मुठभेड़ के बाद दो गोकशों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक आरोपी अमान पर 10 हजार रुपये का इनाम भी है। 

पुलिस को देख कर भागे बदमाश

दरअसल, बुलंदशहर सिटी कोतवाली क्षेत्र के बिसा कालोनी में पुलिस की टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान कार सवारों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखने के बाद कार सवार रुके नहीं और भागने लगे। इसके बाद पुलिस की टीम ने कार सवार बदमाशों का पीछा किया। पुलिस को पीछे आता देख कार सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। पुलिस की ओर से हुई फायरिंग में दो बदमाशों को गोली लगी, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

दो आरोपी हुए गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी गोकश है। पूछताछ में पता चला है कि पकड़े गए आरोपी अमान पर 10 हजार रुपये का इनाम है। यह संभल का रहने वाला है, जिस पर गोकशी के दो मुकदमे दर्ज हैं। वहीं दूसरा आरोपी शाने आलम है और इस पर गोकशी के आठ मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके पास से तमंचा, कारतूस और कुछ गोकशी के समान भी बरामद हुए हैं। वहीं मुठभेड़ के बाद पकड़े गए बदमाश पुलिस के सामने यह कहते नजर आ रहे हैं कि 'साहब आज के बाद गलती नहीं करूंगा', जिसका वीडियो भी सामने आया है। (इनपुट- वरुण शर्मा)

यह भी पढ़ें- 

युवती ने प्रेमी को मिलने बुलाया, फिर काट दिया गुप्तांग; सामने आई चौंकाने वाली वजह

बाउंड्री के पास पेशाब कर रहे थे लोग, तभी भरभराकर गिरी दीवार; 3 लोगों की मौत, एक घायल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement