Tuesday, March 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गाजियाबाद में गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी आग, मचा हड़कंप, कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी धमाकों की आवाज-VIDEO

गाजियाबाद में गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी आग, मचा हड़कंप, कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी धमाकों की आवाज-VIDEO

गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। गैस सिलेंडर के फटने की आवाजें कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दीं। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची हुई है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Feb 01, 2025 6:41 IST, Updated : Feb 01, 2025 7:26 IST
गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी आग
Image Source : INDIA TV गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी आग

गाजियाबाद में शनिवार तड़के गैस एलपीजी सिलेंडर से भरे ट्रक में आग लग गई। सिलेंडर फटने के धमाके से इलाके में हड़कंप मच गया। टीला मोड़ थाना क्षेत्र के भोपुरा चौक दिल्ली-वजीराबाद रोड पर गैस सिलिंडर से भरे ट्रक में आग लगी है। दमकल विभाग को सुबह 4.45 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां आग को नियंत्रित करने में जुटी हुई हैं।

2-3 किलोमीटर तक सुनाई दी धमाकों की आवाज

वीडियो में धमाकों की आवाज सुनी जा सकती है, जो दुर्घटनास्थल से 2-3 किलोमीटीर दूर तक सुनाई थी। भोपुरा चौक पर गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में भीषण आग लगने से इलाके के लोग दहशत में आ गए।

ट्रक तक नहीं पहुंच पा रहे दमकल कर्मचारी

हादसे की जानकारी देते हुए सीएफओ राहुल कुमार ने कहा कि टीला मोड़ थाना क्षेत्र में दिल्ली वजीराबाद रोड पर भोपुरा चौक पर गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में भीषण आग लग गई। दमकल विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर हैं, लेकिन धमाके की वजह से दमकल विभाग के कर्मचारी ट्रक तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। सिलेंडर धमाके की आवाज आसपास के कई किलोमीटर तक सुनी गई।

ट्रक से उठ रहीं आग की ऊंची लपटें

घटना स्थल से जो वीडियो सामने आया है, उसमें ट्रक से आग की ऊंची लपटें उठ रही हैं। एक-एक कर एलपीजी से भरे सिलेंडर फट भी रहे हैं। मौके पर दमकल विभाग के कर्मचारी आग बुझाने के प्रयास में जुटे हुए हैं। 

रिपोर्ट- जुबेर अख्तर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement