Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महोबा में ट्रक ने टक्कर मार कर स्कूटी को काफी दूर तक घसीटा, 2 की मौत

महोबा में ट्रक ने टक्कर मार कर स्कूटी को काफी दूर तक घसीटा, 2 की मौत

उत्तर प्रदेश के महोबा में हिट एंड ड्रैग मामले में एक व्यक्ति और उसके पोते की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शख्स की स्कूटी को एक ट्रक ने टक्कर मार दी जिसके बाद स्कूटी ट्रक के साथ काफी दूर तक घसीटती चली गई।

Edited By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Feb 26, 2023 19:14 IST, Updated : Feb 26, 2023 19:14 IST
सांकेतिक तस्वीर
Image Source : ANI सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के महोबा में हिट एंड ड्रैग मामले में एक व्यक्ति और उसके पोते की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शख्स की स्कूटी को एक ट्रक ने टक्कर मार दी जिसके बाद स्कूटी ट्रक के साथ काफी दूर तक घसीटती चली गई। घटना शनिवार को एनएच 86-कानपुर-सागर हाईवे पर हुई, जिसमें शख्स और उसके छह वर्षीय पोते की मौत हो गई। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि ट्रक तेजी से आगे बढ़ रहा है और स्कूटी को टक्कर मार देता है। इस टक्कर में स्कूटी ट्रक के पहिए में फंस जाती है और घर्षण के कारण चिंगारी निकलने लगती है। यह देख आसपास के लोग ट्रक चालक को सचेत करने की कोशिश करते हैं।

पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया

स्थानीय लोगों ने कथित तौर पर ट्रक को रोकने के लिए सड़क पर पत्थर और बोल्डर डाल दिए। अन्य वीडियो में ट्रक को पुलिसकर्मियों से घिरा हुआ दिखाया गया है, जो स्कूटी को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं और पुलिसकर्मी शवों को एंबुलेंस में डाल रही हैं। महोबा पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि व्यक्ति और उसका पोता घर से स्कूटी पर बाजार के लिए निकले थे और रास्ते में ट्रक ने टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया गया है।

हाईवे पर एक घंटे तक लगा रहा जाम

सूचना पर एसडीएम जितेंद्र कुमार व कोतवाली पुलिस ने दुर्घटना की जांच की। इस दौरान करीब एक घंटे तक हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रही। बाबा और नाती की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement