Friday, March 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नोएडा में रहने वाले घर से निकलने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी, प्रिंटपैक इंडिया इवेंट को लेकर की गई जारी

नोएडा में रहने वाले घर से निकलने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी, प्रिंटपैक इंडिया इवेंट को लेकर की गई जारी

प्रिंटपैक इंडिया इवेंट को लेकर एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। नीचे खबर में रूट डायवर्जन से लेकर इससे संबंधित कंप्लीट डिटेल को पढ़ा जा सकता है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Feb 03, 2025 13:32 IST, Updated : Feb 03, 2025 14:36 IST
नोएडा में प्रिंटपैक इंडिया इवेंट को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी (प्रतीकात्मक फोटो)
Image Source : PTI (FILE) नोएडा में प्रिंटपैक इंडिया इवेंट को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी (प्रतीकात्मक फोटो)

गौतमबुद्ध नगर के इंडिया एक्सपो सेंटर में चल रहे प्रिंटपैक इंडिया इवेंट के लिए नोएडा ट्रैफिक एडवाइजरी को जारी किया गया है। प्रोग्राम को देखते हुए कई रूट्स पर डायवर्जन लागू किया गया है। यह डायवर्जन 1 से 5 फरवरी तक रहेगा। एडवाइजरी जारी करते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि शहर के निवासियों और पर्यटकों को सलाह दी जाती है कि वे 5 फरवरी तक प्रमुख मार्गों पर संभावित यातायात व्यवधानों के लिए तैयार रहें। आइए नीचे खबर में रूट डायवर्जन से लेकर कंप्लीट ट्रैफिक एडवाइजरी की डिटेल जानते हैं।

इस कार्यक्रम के दौरान 10,000 से 15000 से अधिक लोगों के शामिल होने का अनुमान है और नोएडा पुलिस ने कहा कि पांच दिवसीय कार्यक्रम के दौरान एक्सपो मार्ट राउंडअबाउट के आसपास ट्रैफिक प्रवाह प्रभावित होगा। इन घटनाक्रमों को ध्यान में रखते हुए, पुलिस ने कहा कि भीड़भाड़ से निपटने के लिए कई डायवर्जन रूट लागू किए जाएंगे।

नोएडा ट्रैफिक एडवाइजरी

यातायात(ट्रैफिक) डीसीपी लखन सिंह ने कहा कि व्यवधानों को कम करने के लिए एक व्यापक योजना बनाई गई है। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था में पार्किंग स्थल, मार्ट के पास बड़ी संख्या में यातायात कर्मियों की तैनाती और बहुत कुछ शामिल है।

हालांकि, पुलिस ने कहा कि आपातकालीन वाहनों को भीड़भाड़ वाले इलाकों से सुरक्षित रूप से गुजरने की अनुमति दी जाएगी और इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

रूट डायवर्जन 

यातायात प्रतिबंधों के कारण, कई प्रमुख मार्ग प्रभावित होंगे, विशेष रूप से एक्सपो मार्ट राउंडअबाउट के आसपास। गलगोटिया कट से एक्सपो मार्ट राउंडअबाउट के माध्यम से आईएफएस विला राउंडअबाउट तक आने वाली अन्य कारों को वैकल्पिक मार्गों - बड़ा राउंडअबाउट, शारदा राउंडअबाउट, एलजी राउंडअबाउट और जगत फार्म से आगे 130 मीटर की सड़क से होकर भेजा जाएगा।

कब तक चलेगा प्रिंटपैक इंडिया इवेंट प्रोग्राम

प्रिंटपैक इंडिया इवेंट का आयोजन 1 फरवरी 2025 से शुरू हो गया है जोकि 5 फरवरी 2025 तक चलेगा। 

ये भी पढ़ें- गैस जलाने पर नीली रंग की आग क्यों निकलती है?

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement