Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 24 घंटे 20 स्पेशल ड्रोन करेंगे निगरानी

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 24 घंटे 20 स्पेशल ड्रोन करेंगे निगरानी

सीएम योगी के निर्देश पर महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था को बेहद सख्त और अत्याधुनिक बनाने के लिए 20 विशेष ड्रोन तैनात किए गए हैं, जो लगातार महाकुंभ की हर गतिविधि पर नजर रखेंगे।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Dec 01, 2024 8:06 IST, Updated : Dec 01, 2024 8:17 IST
महाकुंभ मेला 2025
Image Source : PTI/FILE महाकुंभ मेला 2025

Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले में इस बार पौराणिक मान्यताओं के साथ-साथ सबसे आधुनिक डिजिटल तकनीक भी देखने को मिलेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था को बेहद सख्त और अत्याधुनिक बनाने के लिए 20 विशेष ड्रोन तैनात किए गए हैं, जो लगातार महाकुंभ की हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। एक आधिकारिक बयान में शनिवार को यह जानकारी दी गई।

बयान के अनुसार, इन ड्रोन की मदद से महाकुंभ में हो रही सभी गतिविधियों पर 24 घंटे निगरानी रखी जाएगी। बयान में यह भी कहा गया कि यह ड्रोन इतने सख्त सुरक्षा इंतजाम करेंगे कि संगम क्षेत्र से लेकर महाकुंभ के हर कोने तक परिंदा भी पर न मार सके। संगम घाट, हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मंदिर, सड़कें, पुल और अन्य सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर इन ड्रोन द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है।

विशेष ड्रोन से प्रत्येक कोने की जानकारी 

बयान में कहा गया है कि योगी आदित्यनाथ की सरकार के निर्देश पर अत्याधुनिक सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम इतना सख्त है कि देश-विदेश से यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने पाएगी। सबसे खास बात यह है कि मेला क्षेत्र के 25 सेक्टरों के प्रत्येक कोने की जानकारी विशेष ड्रोन के जरिए अपडेट की जा रही है। इन ड्रोन की मदद से प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित कर रही हैं।

जरूरत पड़ने पर बढ़ाई जा सकती है ड्रोन की संख्या

इसके अलावा, मेला प्राधिकरण और प्रशासन की टीमें युद्धस्तर पर सुरक्षा इंतजामों को अंतिम रूप दे रही हैं। ड्रोन की तीन तरह की परियोजनाओं को महाकुंभ में लागू किया गया है और आवश्यकता पड़ने पर इनकी संख्या बढ़ाई भी जा सकती है। महाकुंभ को अलौकिक और सुरक्षित बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता के तहत यह कदम उठाया गया है।

निर्माण कार्यों और अन्य विभागों की गतिविधियों पर नजर 

इसी क्रम में महाकुंभ में हो रहे निर्माण कार्यों और अन्य विभागों की गतिविधियों पर भी इन ड्रोन की मदद से निगरानी रखी जा रही है, ताकि हर कार्य समय पर और सुरक्षा के साथ पूरा हो सके। इन्हीं विशेष ड्रोन की मदद से स्मार्ट सिटी, नगर निगम, पुलिस, चिकित्सालय, परिवहन समेत तमाम विभागों में हो रही गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है। (भाषा)

ये भी पढ़ें-

"ठोक दिया करो, हम उसे निपटा लेंगे", अधिकारियों को लेकर कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल

शिकागो में गोलीबारी में भारतीय छात्र की मौत, परिवार में मचा कोहराम, सदमे में पिता

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement