Sunday, November 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. MI और One Plus मोबाइल सर्विस सेंटर पर चोरों ने किया हाथ साफ, 15 लाख रुपए के सामान उड़ा ले गए चोर - VIDEO

MI और One Plus मोबाइल सर्विस सेंटर पर चोरों ने किया हाथ साफ, 15 लाख रुपए के सामान उड़ा ले गए चोर - VIDEO

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक चोरी की खबर सामने आई है। जहां MI और One Plus मोबाइल सर्विस सेंटर में घुसकर चोरों ने 15 लाख रुपए का सामान चुरा लिया। वारदात के बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Updated on: November 17, 2024 19:16 IST
चोरी करते चोरों का CCTV फुटेज- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA चोरी करते चोरों का CCTV फुटेज

बागपत जिले के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र स्थित रेलवे रोड पर एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। यहां पर स्थित एक एमआई और वनप्लस मोबाइल केयर सेंटर से दो अज्ञात चोरों ने करीब 15 लाख रुपए कीमत का सामान चोरी कर लिया। घटना को अंजाम देने वाले दोनों चोर 17 नवम्बर को सुबह के समय सेंटर में घुसे और बिना किसी को शक में डाले अपनी वारदात को अंजाम दिया। जिसके बाद वे वहां से सामान लेकर फरार हो गए। चोरी की ये घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके आधार पर अब कोतवाली पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।

मोबाइल, लैपटॉप समेत 15 लाख रुपए के सामान ले गए चोर

सूत्रों के मुताबिक, चोरों ने सेंटर में घुसकर वहां रखे मोबाइल, लैपटॉप, 50 हज़ार की नगदी, स्मार्टवॉच, डिस्प्ले, पावर बैंक, मोबाइल ऐसेसिरिज और अन्य कीमती उपकरणों को अपने साथ ले गए। चोरों ने चोरी की घटना को इतनी चुपके से अंजाम दिया कि किसी को भनक तक नहीं लगी। जब दुकान के मालिक ने सेंटर का रिव्यू किया तो उसे इस घटना का पता चला। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी।

पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच-पड़ताल 

पुलिस ने पीड़ित व्यापारी संजीव सिंघल की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है, जिससे चोरों की पहचान हो सके। पुलिस के अनुसार, यह पूरी घटना सुनियोजित तरीके से की गई है, क्योंकि चोरों ने दुकान में घुसने के बाद त्वरित रूप से समानों को चोरी किया और बड़ी सूझबूझ के साथ मौके से फरार हो गए। हालांकि सीसीटीवी में चोरी की ये पूरी वारदात कैद हो गयी है, जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर उनसे सामान भी बरामद कर लिया जाएगा।

जल्द से जल्द पकड़े जाएंगे चोर 

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। इस मामले में पुलिस की करीब 4 टीम विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है, जिसमें आसपास के दुकानदारों से पूछताछ, घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय सूत्रों से जानकारी जुटाना शामिल है। चोरी की इस घटना के बाद क्षेत्रीय व्यापारियों और आम जनता में डर का माहौल है। व्यापारियों ने सुरक्षा को लेकर पुलिस से जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस घटना ने बागपत जिले में बढ़ती अपराधों की चिंता को भी और गहरा दिया है। इस मामले में पुलिस ने दावा किया है कि चोरों का सुराग जल्द ही मिल जाएगा और उन्हें कड़ी सजा दिलवाई जाएगी। 

अपराध दर को लेकर प्रशासन को गंभीर कदम उठाने की आवश्यकता

वहीं, व्यापारियों का कहना है कि सुरक्षा इंतजामों को लेकर प्रशासन को गंभीरता से कदम उठाने चाहिए, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके और व्यापारी वर्ग को सुरक्षा का भरोसा मिल सके। इस घटना ने एक बार फिर से यह साबित किया है कि शहरों में बढ़ती अपराध दर को लेकर प्रशासन को गंभीर कदम उठाने की आवश्यकता है। व्यापारी वर्ग और स्थानीय लोग उम्मीद कर रहे हैं कि पुलिस इस मामले में जल्द ही सफलता हासिल करेगी और चोरों को पकड़ कर उनकी कड़ी सजा दिलवाएगी।

(बागपत से पारस जैन की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें:

VIDEO: सीतापुर में हुई अनोखी चोरी, महंगा क्या हुआ, शातिर चोर चुरा ले गया 70 किलो लहसुन

बाइक है कि ऑटो! शख्स ने इतने लोगों को बैठा लिया कि गिनते रह जाएंगे आप, गृहस्थी का सामान भी किया लोड

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement