Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. उत्तर प्रदेश में नहीं थम रहा कुत्तों का आतंक, आगरा में आवारा कुत्तों ने 3 साल की बच्ची को नोच-नोचकर मार डाला

उत्तर प्रदेश में नहीं थम रहा कुत्तों का आतंक, आगरा में आवारा कुत्तों ने 3 साल की बच्ची को नोच-नोचकर मार डाला

आवारा कुत्ते तीन साल की बच्ची को खेत तक खींच ले गए थे। उसकी चीखें सुनकर बचाने गई एक अन्य छह साल की बच्ची को भी कुत्तों ने घायल कर दिया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Written By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Published : Jun 14, 2023 14:30 IST, Updated : Jun 14, 2023 15:23 IST
Uttar Pradesh, Agra
Image Source : FILE आगरा में कुत्तों ने 3 साल की बच्ची को मार डाला

आगरा: उत्तर प्रदेश में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आवारा कुत्तों पर लगाम लगाने के लिए सभी जिला प्रशासन अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं, लेकिन यह प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। कुत्ते सड़क चलते मासूमों को अपना शिकार बना रहे हैं और उनकी मौत हो रही है। कई मामलों में तो कुत्ते पीड़ित का इतना बुरा हाल कर दे रहे हैं कि उन्हें स्वस्थ होने में कई महीने लग जाते हैं।

घर के सामने खेल रही थी बच्ची 

ऐसा ही एक मामला आगरा से सामने आया है। यहां आवारा कुत्तों के हमले में तीन साल के एक बच्चे की मौत हो गई और छह साल की एक बच्ची घायल हो गई। घटना डोकी थाना क्षेत्र के कुमारगढ़ गांव की बताई जा रही है। इस घटना के बारे में बताते हुए सब-इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने कहा, अपने घर के सामने खेल रही तीन साल की एक बच्ची पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। कुत्ते उसे खींचकर गांव के बाहर एक खुले मैदान में ले गए।

दूसरी नाबालिग लड़की को अस्पताल में कराया गया भर्ती 

अधिकारी ने कहा कि दूसरी नाबालिग लड़की, जिसने बच्ची को बचाने की कोशिश की, उस पर भी कुत्तों ने हमला किया, लेकिन वह भागने में सफल रही। पुलिस ने कहा कि जब तक स्थानीय लोग इकट्ठा हुए और कुत्तों को भगाया, तब तक बच्चे ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद गांव में सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) सौरभ सिंह के साथ गए कुमार ने कहा, हालांकि परिवार ने अभी आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन दूसरी लड़की का इलाज चल रहा है।

 

इनपुट - आईएएनएस 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement