Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मेरठ में लापता हुई 14 साल की लड़की का नहीं हुआ अपहरण, वह खुद घर से चली गई थी: पुलिस

मेरठ में लापता हुई 14 साल की लड़की का नहीं हुआ अपहरण, वह खुद घर से चली गई थी: पुलिस

पुलिस को घटना के संबंध में जो पहला सीसीटीवी फुटेज मिला उसमें देर रात करीब दो बजकर 31 मिनट पर लोहिया नगर थाना क्षेत्र के जाहिदपुर गांव से एक लड़की जाती दिख रही है। इसके करीब आधे मिनट बाद तीन लड़के उसके पीछे जाते दिख रहे हैं।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Updated on: November 24, 2023 14:57 IST
लड़की की सड़क पर भागते...- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA लड़की की सड़क पर भागते हुए सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रही है।

मेरठ (उप्र): मेरठ के लोहिया नगर थाना क्षेत्र निवासी एक नाबालिग किशोरी के कथित अपहरण के मामले में पुलिस ने शुक्रवार सुबह दावा किया कि किशोरी का अपहरण नहीं हुआ बल्कि वह खुद घर से कहीं चली गई थी। पुलिस ने घटना के संबंध में मिले एक सीसीटीवी फुटेज के हवाले से यह दावा किया जिसमें अकेली किशोरी सड़क पर एक ट्रक से लिफ्ट मांगती दिख रही है। लोहिया नगर थाना क्षेत्र निवासी 14 वर्षीय किशोरी बुधवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिला था, जिसमें तीन युवक किशोरी के पीछे जाते दिख रहे थे। थोड़ी ही देर बाद युवक वापस आते दिखते हैं लेकिन किशोरी वापस आती नहीं दिखी।

सड़क पर भागती दिखी लड़की

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपी युवकों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि पुलिस को घटना के संबंध में जो पहला सीसीटीवी फुटेज मिला उसमें बृहस्पतिवार देर रात करीब दो बजकर 31 मिनट पर लोहिया नगर थाना क्षेत्र के जाहिदपुर गांव से एक लड़की जाती दिख रही है। इसके करीब आधे मिनट बाद तीन लड़के उसके पीछे जाते दिख रहे हैं और फिर 50 सेकंड बाद तीनों लड़के वापस आते नजर आ रहे हैं।

लड़की की तलाश जारी

एसएसपी ने बताया कि आगे एक अन्य सीसीटीवी फुटेज में लड़की हापुड़ रोड पर एक सीएनजी पेट्रोल पंप पर अकेले जाती दिख रही है। इसके बाद बिजली बंबा चौराहे से मिले एक फुटेज में भी लड़की अकेली ही दिख रही है। उन्होंने कहा कि इससे पहले लड़की के भाई की शिकायत पर तीनों लड़कों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की गई थी। मामले में जांच के लिए पुलिस की तीन टीम गठित की गई है। एसएसपी ने बताया कि घटना के सबंध में पुलिस को एक और सीसीटीवी फुटेज मिला है जिसमें लड़की खुद एक ट्रक में लिफ्ट लेकर हापुड़ की तरफ जाते दिख रही है। उन्होंने बताया कि ट्रक की पहचान कर यह पता लगाने का प्रयास किया जाएगा कि लड़की कहां पर उतरी। लड़की की तलाश अब भी जारी है।

यह भी पढ़ें-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement