बुलंदशहर में प्रॉपर्टी डीलर यामीन हत्याकांड को अंजाम देने वाला बदमाश मुठभेड़ के बाद आज गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान आरोपी शाकिर की टांग में गोली लगी है। पुलिस ने घायल शाकिर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। बता दें कि बीते रविवार की सुबह सिंकदराबाद क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान यामीन हत्याकांड के आरोपी शाकिर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। इलाज के लिए आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी के कब्जे से एक तमंचा कारतूस और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद की गई है। सिकंदराबाद पुलिस की कावरा रोड पर आरोपी से मुठभेड़ हुई है।
क्या था मामला?
जानकारी के मुताबिक, एक शादी को लेकर यह विवाद उठा था। मृतक एक शादी के मामले में एक पक्ष का साथ दे रहा था। इस कारण दूसरे पक्ष के लोग नाराज थे। घटना के दिन मृतक यामीन सुबह साइकिलिंग कर रहे थे। इसी बीच आरोपी ने पीछे से यामीन पर गोली चला दी थी। गोली लगते ही यामीन के मौत हो गई और आरोप फरार हो गया। इसके बाद लोगों ने पुलिस को घटना के सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी थी। जांच के दौरान पुलिस ने कई सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में लिए थे। वहीं, पुलिस आरोपी की लगातार तलाश कर रही थी।
(इनपुट- वरुण शर्मा)
ये भी पढ़ें:
Railway News: यूपी से बड़ी खबर, लखनऊ डिवीजन के 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए, यहां देखें लिस्ट