Tuesday, April 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. 'एक दिन में हो जाएगा श्रीकृष्ण जन्मभूमि में मंदिर निर्माण', शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने दिया बड़ा बयान

'एक दिन में हो जाएगा श्रीकृष्ण जन्मभूमि में मंदिर निर्माण', शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने दिया बड़ा बयान

यूपी के मेरठ जिले में शंकाराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि में मंदिर निर्माण को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि में एक दिन में मंदिर निर्माण हो जाएगा, अगर देश में गोहत्या बंद हो।

Edited By: Amar Deep
Published : Mar 09, 2025 7:08 IST, Updated : Mar 09, 2025 8:16 IST
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि में मंदिर निर्माण को लेकर दिया बड़ा बयान।
Image Source : FILE शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि में मंदिर निर्माण को लेकर दिया बड़ा बयान।

मेरठ: ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज बीते नौ दिनों से मेरठ में है। मठ से जुड़े महादेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पहुंचे शंकराचार्य जी ने ज्ञानवापी और श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर निर्माण को लेकर सरकार की नीतियों पर कटाक्ष किया है। शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने कहा है कि श्रीकृष्णजन्मभूमि में मंदिर का निर्माण एक दिन में हो जाएगा, बशर्ते देश में गोहत्या बंद हो। 

गोमाता की हत्या बंद करानी चाहिए

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि भगवान कृष्ण इस धरती पर गो सेवा के लिए आए थे, लेकिन आज क्या हो रहा है? गोहत्या हो रही है, गोवंशों को टुकड़े-टुकड़े करके बेचा जा रहा है। गोहत्या करने वालों को क्यों मिलेगी कृष्ण जन्मभूमि, गोहत्या पर चुप रहने वालों को क्यों मिलनी चाहिए कृष्ण जन्मभूमि, अगर कृष्ण से आंख मिलानी है तो गोमाता की हत्या बंद करानी चाहिए। ज्ञानवापी में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के उलट जिला प्रशासन ने मंदिर को जाली लगाकर रखा है, जबकि सुप्रीम कोर्ट ने डीयू प्रोटेक्शन का आदेश दिया था। वाराणसी जिला प्रशासन सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना कर रहा है। 

मुद्दों से ध्यान हटाने का किया जा रहा काम

वहीं मेरठ में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि आक्रांताओं की, औरंगजेब, तुगलक की बात करके मुद्दों से ध्यान हटाने का काम किया जा रहा है। अपना घर भी देखना चाहिए। गंगा और मंदिर की व्यवस्था देखनी चाहिए, हर चीज का व्यापारीकरण हो रहा है। सनातनियों की बात होनी चाहिए। इतिहास पढ़ने की चीज है। गौमाता को राष्ट्रमाता बनाने के लिए कितना आगे तक जाना पड़ेगा? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि जहां तक जरूरत होगी वहां तक जाएंगे। गोमाता की रक्षा के लिए मर भी सकते है और मार भी सकते हैं। जब तक गाय को मां कहा जा रहा है तब तक उसे काटना, काट करके उसे बोटी-बोटी करके पैकेट में बेचना और उससे डॉलर कमाना कलंक है हमारे लिए और ये कलंक सहने के लिए कम से कम हम तो तैयार नहीं हैं। (इनपुट- हिमा अग्रवाल)

यह भी पढ़ें-

अखिलेश यादव महिलाओं के खाते में भेजेंगे पैसे, महिला दिवस पर 2027 को लेकर किया बड़ा ऐलान

जब PM मोदी को लेकर अखिलेश यादव ने कहा- 'इस अंजुमन में आपको आना है बार-बार'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement