
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां कुछ लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इस घटना में एक बुजुर्ग शख्स की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना नरही थाना क्षेत्र के एक गांव के पास हुई। मधुमक्खियों के हमले में 75 वर्षीय शख्स की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, यह घटना शनिवार दोपहर उस समय हुई जब नरही क्षेत्र के बैरिया-थम्हनपुरा-सागरपाली मार्ग पर एक मधुमक्खियों का झुंड सड़क पर आ गया और राहगीरों पर हमला कर दिया। इस घटना में ‘इच्छा चौबे का पुरा’ गांव निवासी 75 वर्षीय रघुनाथ यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नक्षत्र यादव (70 वर्ष) और भुअर यादव (40 वर्ष) घायल हो गए।
घटना की जानकारी थाना प्रभारी नदीम अहमद फरीदी ने दी। उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है, फिर भी पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्थानीय निवासियों के मुताबिक, यह घटना अचानक घटित हुई, मधुमक्खियों के झुंड ने राहगीरों पर हमला कर दिया। बुजुर्ग की मौत का पता चलने पर यह घटना जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है। अब स्थानीय प्रशासन मधुमक्खियों के हमले से बचने के लिए उपायों पर विचार कर रहा है।
खंड शिक्षा अधिकारी निलंबित
वहीं, बलिया की एक अन्य खबर में जिले में बीजेपी के एक स्थानीय पदाधिकारी से दुर्व्यवहार करने के आरोप में बेसिक शिक्षा विभाग के एक अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष सिंह ने बताया कि बलिया जिले के हनुमानगंज में कार्यरत खंड शिक्षा अधिकारी आशुतोष कुमार तिवारी को बीजेपी के एक मंडल अध्यक्ष के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी आशुतोष कुमार तिवारी के खिलाफ महिला शिक्षकों को प्रताड़ित करने का भी आरोप है। सिंह ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग के अपर शिक्षा निदेशक के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। (भाषा इनपुट के साथ)
ये भी पढ़ें-
NDLS Stampede: 'जो गिर गए, वे कुचले गए' भगदड़ से पहले, भगदड़ के बाद का देखें भयावह VIDEO