Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी के कौशांबी में टीचर ने पार की क्रूरता की सारी हदें, छात्र को दी ऐसी सजा कि खो दी आंखों की रोशनी

यूपी के कौशांबी में टीचर ने पार की क्रूरता की सारी हदें, छात्र को दी ऐसी सजा कि खो दी आंखों की रोशनी

कौशांबी में एक हेडमास्टर ने छात्र को बेरहमी से पिटाई कर दी। इससे छात्र की आंखों की रोशनी चली गई। पीड़िता की मां ने मामले की शिकायत पुलिस से की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Sep 24, 2024 19:46 IST, Updated : Sep 24, 2024 19:51 IST
उच्च प्राथमिक विद्यालय नेवारी
Image Source : INDIA TV उच्च प्राथमिक विद्यालय नेवारी

कौशांबीः उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में टीचर की क्रूरता का एक बड़ा मामला सामने आया है। मंझनपुर ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय नेवारी के हेडमास्टर शैलेंद्र तिवारी ने छात्र के साथ क्रूरतापूर्ण व्यवहार किया है। दरअसल, शिक्षक ने बच्चे पर डंडा फेंक कर मारा। इससे छात्र ने अपनी बाईं आंखों की रोशनी खो दी। दो बार ऑपरेशन के बाद जब चिकित्सकों ने हाथ खडे़ कर दिए तो पीडित छात्र की मां ने न्याय की गुहार के लिए सीडब्लूसी का दरवाजा खटखटाया। इससे पहले शिक्षक ने मामले में सुलह समझौता के लिए पीड़ित परिवार को 10 लाख का फर्जी चेक थमा दिया था। 

पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप

डीएम मधुसूदन हुल्गी के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी हेडमास्टर शैलेन्द्र तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला करारी थाना क्षेत्र के नेवारी का है। छात्र की मां ने बताया कि आदित्य कुशवाहा उच्च प्राथमिक विद्यालय नेवारी में छठी कक्षा का छात्र है। 9 मार्च 2024 को जब वह स्कूल पढाई करने गया था तभी किसी बात से नाराज टीचर ने छात्र को डंडा फेंक कर मार दिया। यह डंडा छात्र के बांईं आंख में जा लगा। इस कारण आंख से खून आने लगा। घटना की शिकायत उसने पुलिस से की थी। उनकी शिकायत को अनसुना कर दिया गया। 

बच्चे को वापस नहीं आई रोशनी

घटना की शिकायत पर बीएसस के निर्देश जांच कराई गई। जिसमें 15 अप्रैल 2024 को आई जांच रिपोर्ट में इसे सत्य पाया गया। इसके बावजूद मामले को लेकर कोई कार्रवाई नही की गई। इस दौरान पीड़ित परिजनों ने किशोर का इलाज सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय जानकीकुंड, चित्रकूट में कराया। चिकित्सकों ने उसका दो बार आपरेशन किया। गंभीर जख्म होने के कारण डॉक्टरों ने आंख में रोशनी आने से इंकार कर दिया। 

बीएसए ने कार्रवाई करने का दिया भरोसा

बच्चे के इलाज को लेकर दर -दर की ठोकर खा रहे पीड़ित परिजनों के दर्द में मरहम लगाने की जगह शिक्षक ने एक बार फिर जालसाजी की। आरोपी हेडमास्टर ने सुलह-समझौता के नाम पर पीड़ित परिजनों को फर्जी 10 लाख रुपये का चेक थमा दिया। इसके बाद न्याय की दरकार लेकर पीड़ित छात्र की मां ने सीडब्लूसी का दरवाजा खटखटाया। मामला डीएम के संज्ञान में आया तो सोमवार को आरोपी हेडमास्टर शैलेन्द्र तिवारी के खिलाफ धारा 326 के तहत केस दर्ज किया गया।

वहीं बीएसए कमलेंद्र कुमार कुशवाहा ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में है। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी से जांच रिपोर्ट मांगी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आरोपी टीचर के खिलाफ आगे की विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट- अयमान अहमद 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement