यूपी के सहारनपुर में पुलिस चौकी पर पथराव के बाद हंगामे की खबर है। कहा जा रहा है कि यति नरसिंहानंद के नबी की शान में गुस्ताखी करने के मामले में ज्ञापन देने के बाद मुस्लिम युवकों ने पुलिस चौकी पर हंगामा कर दिया और फिर पथराव करने लगे। इलाके में मौके पर भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने हंगामा करने वालों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पथराव करना शुरू कर दिया। पुलिस ने हंगामा कर रहे युवकों को खदेड़ दिया है।
भाजपा नेता का बड़ा बयान
इस मामले में बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने बयान दिया है और कहा है कि डासना मंदिर पर अटैक करने वालों का एनकाउंटर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हंगामा करने वालों का एनएसए के तहत एक्शन लेना चाहिए। ये हिंदुओं की आस्था पर हमला है, इससे लोगों में गुस्सा है। मंदिर पर अटैक में आतंकवादियों का हाथ है।
इस वजह से हुआ हंगामा
सहारनपुर की देहात कोतवाली क्षेत्र के शेखपुरा कदीम गांव के सैकड़ो लोग कुछ संगठनों के साथ गांव में स्थित चौकी पर ज्ञापन देने पहुंचे थे। गाजियाबाद के यति नरसिंहानंद के नबी की शान में गुस्ताखी वाले बयान का यह लोग विरोध कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक लोगों ने पहले ज्ञापन चौकी पर सौंप दिया लेकिन उसके बाद गांव के कुछ नवयुवकों ने पुलिस चौकी पर पथराव कर दिया और वहां हंगामा खड़ा कर दिया। मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। बाद में कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और उन्होंने हंगामा और पथराव कर रहे हैं युवकों को बल प्रयोग कर वहां से भगा दिया।
एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया की हंगामा और पथराव करने वाले युवकों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कहा जा रहा है कि नबी की शान में गुस्ताखी को लेकर ज्ञापन देने के बाद ये हंगामा हुआ है। पुलिस उपद्रवियों की तलाश में जुटी हुई है।
(खालिद हसन की रिपोर्ट)