Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर हुआ पथराव, ट्रेन के शीशे हुए चकनाचूर

वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर हुआ पथराव, ट्रेन के शीशे हुए चकनाचूर

वंदे भारत एक्सप्रेस पर एक बार फिर पथराव किया गया। ट्रेन के E1 और C4 कोच पर पत्थर फेंके गए। इस पथराव के कारण ट्रेन के शीशे टूट गए।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Nov 28, 2024 11:03 IST, Updated : Nov 28, 2024 13:19 IST
देहरादून से आनंद विहार जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव
देहरादून से आनंद विहार जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव

गाजियाबाद: देहरादून से आनंद विहार जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या- 22458) पर बुधवार को पथराव किया गया। यह घटना मेरठ से मोदीनगर आते समय स्टेशन से लगभग 5 किलोमीटर पहले घटी, जब कुछ असमाजिक तत्वों ने ट्रेन के E1 और C4 कोच पर पत्थर फेंके। इस पथराव के कारण ट्रेन के शीशे टूट गए। हालांकि, किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। मामले में FIR दर्ज किया गया है।

यह ट्रेन मोदीनगर से सुबह करीब 11:00 बजे गुजरती है। इस ट्रेन को पत्थरबाज लगातार निशाना बना रहे हैं। रेलवे पुलिस की ओर से दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, देहरादून से दिल्ली आनंद विहार जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पहले भी मोदीनगर क्षेत्र में पत्थरबाजी का शिकार हो चुकी है। यह चौथी बार है जब वंदे भारत एक्सप्रेस को इस इलाके में निशाना बनाया गया है। 

इससे पहले 22 एवं 27 अक्टूबर और फिर 22 एवं 27 नवंबर को भी इसी प्रकार की घटनाएं हो चुकी हैं। अक्टूबर माह में सीकरी कलां और सोना एंक्लेव कॉलोनी के पास पत्थरबाजी की घटनाएं हुई थीं, जबकि नवंबर में हनुमानपुरी और श्रीनगर कॉलोनी के पास ट्रेन पर पत्थर फेंके गए थे। 

एक जैसी तारीखों पर घटनाएं

गौरतलब है कि ये घटनाएं एक जैसी तारीखों पर हो रही हैं, जिससे यह सवाल उठता है कि क्या ये घटनाएं किसी साजिश का हिस्सा हैं या फिर कोई शरारत की जा रही है। हालांकि, पुलिस अब तक इन घटनाओं का खुलासा नहीं कर सकी है और अब चौथी घटना ने पुलिस को एक नई चुनौती दे दी है।

चारों घटनाओं को लेकर जांच जारी

गाजियाबाद पुलिस के अनुसार, सभी चार घटनाएं दर्ज कर ली गई हैं और इनकी जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि ट्रैक के आस-पास लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। साथ ही सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। हालांकि, लगातार हो रही पत्थरबाजी की घटनाओं ने रेलवे प्रशासन और पुलिस दोनों के लिए चिंता बढ़ा दी है। (रिपोर्ट- जुबैर अख्तर)

ये भी पढ़ें- 

बीजेपी के समर्थन में आए उद्धव गुट के नेता, "ये पार्टी किसी के दवाब में फैसले नहीं लेती"

दंपति की शर्मनाक करतूत, पैसे के लिए मासूम का किया सौदा, 4 साल की बेटी को 40,000 में बेचा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement