उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे थे। इस दौरान वहां कार्यक्रम में भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है कि सपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए, जिस कारण ये भगदड़ मची। सूत्रों ने बताया कि अखिलेश यादव के इस कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में चूक हुई है। ये भी जानकारी मिली है कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वहां मौजूद मीडियाकर्मियों से भी बदसलूकी की है।
अखिलेश के पहुंचते ही कार्यकर्ताओं के बीच धक्कामुक्की
जानकारी मिली है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आजमगढ़ जिले के बैठौली में शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। जैसे अखिलेश वहां पहुंचे तो सपा कार्यकर्ताओं में के बीच धक्कामुक्की हुई और कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ भी धक्कामुक्की भी हुई। बताया जा रहा है कि सपा प्रमुख के कार्यक्रम के मद्देनजर प्रशासन की ओर से कार्यक्रम स्थल पर पुलिस बल की व्यवस्था की गई थी, लेकिन वह नाकाफी साबित हुआ।
भीड़ को काबू करने में नाकाफी रही पुलिस
अखिलेश के पहुंचते ही जब भगदड़ मच गई तो सपा कार्यकर्ताओं को अंदर जाने से रोकने में पुलिस के पसीने छूट गए। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने फिर से नारेबाजी शुरू कर दी। जो वीडियो सामने आया है उसमें साफ दिख रहा है कि कैसे अखिलेश की गाड़ी आते ही कार्यकर्ता बेकाबू हो गए और वहां मौजूद पुलिसकर्मी भीड़ के आगे कम पड़ गए।
ये भी पढ़ें-
'सत्य प्रेम की कथा' से कार्तिक आर्यन और कियारा आडवानी के धांसू पोस्टर के साथ हुआ बड़ा ऐलान