नोएडा: सांप तस्करी और रेव पार्टी मामले में सामने आए नाम यूट्यूबर और बिग बॉस OTT-2 विनर एल्विश यादव के साथ अब फाजिलपुरिया का भी नाम भी पूरी तरह जुड़ गया है। आरोपी राहुल के घर से एक लाल डायरी बरामद हुई है जिसमें सपेरों के नंबर, बुकिंग और पार्टी में शामिल लोगों के नाम का ब्यौरा दर्ज है। साथ ही साथ एल्विश और फाजिलपुरिया के बीच मुलाकात का भी ब्यौरा उस डायरी में दर्ज है। डायरी में एल्विश की नोएडा के फिल्म सिटी और छतरपुर के फार्म हाउस पार्टी का भी जिक्र है। एल्विश और फाजिलपुरिया के बिचौलिये का भी पूरा ब्योरा है। डायरी में बॉलीवुड, यूट्यूबर के लिए रेव पार्टी में पहुंचाए गए सांप, वेनम, सपेरे, ट्रेनर का जिक्र है जिसके हर पेज पर पार्टी का दिन, आयोजक का नाम, लोकेशन, समय और पेमेंट का हिसाब-किताब लिखा है। मोबाइल नंबर तक मेंशन है। अब इन नंबरों की सीडीआर भी पुलिस खंगालेगी।
नोएडा पुलिस आयुक्त कार्यालय में बुलाई बैठक
दरअसल, डायरी और उससे मिले इनपुट के बाद ही नोएडा पुलिस आयुक्त कार्यालय में एक बैठक बुलाई गई। यहां पर डायरी से जुड़े दस्तावेजों और प्वाइंट्स को रखा गया। इस केस में अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। बैठक में डायरी से जुड़े सभी दस्तावेजों को अधिकारियों के सामने रखा गया और आगे की रणनीति यहीं तय हो गई।
कहां-कहां हुई पार्टी, सारा ब्यौरा है लिखा
माना जा रहा था कि एल्विश यादव का राहुल से कोई सीधा संपर्क नहीं है, लेकिन डायरी में एल्विश के लिए कहां-कहां पार्टी आयोजित की गई इसे लिखा गया है। डायरी में बहुत से नाम हैं। ये नाम पार्टी आयोजक और बिचौलियों के हैं। इसी डायरी में एल्विश के बिचौलिये का नाम और फोन नंबर भी है। अब इन नंबरों के आधार पर पुलिस जांच करेगी। उन सभी लोगों से पूछताछ की जाएगी जिनके नाम डायरी में हैं। पुलिस ने राहुल के कॉल के रिकॉर्ड भी इन नंबरों से मैच कराए जिससे यह साफ हो गया कि राहुल को ही इन लोगों ने पार्टी में सांप और वेनम के लिए फोन किए।
(इनपुट- IANS)
यह भी पढ़ें-