Tuesday, December 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीतापुर: आपत्तिजनक हालत में नसबंदी का वीडियो वायरल, डिप्टी सीएम ने 5 कर्मचारियों पर लिया एक्शन

सीतापुर: आपत्तिजनक हालत में नसबंदी का वीडियो वायरल, डिप्टी सीएम ने 5 कर्मचारियों पर लिया एक्शन

वायरल वीडियो में ऑपरेशन थिएटर के अंदर पुरुष भी घूमते दिखाई दे रहे हैं। वहीं, किसी ने इसका वीडियो भी बना लिया। इसके बाद दो फार्मासिस्टों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Nov 08, 2024 23:35 IST, Updated : Nov 08, 2024 23:37 IST
सीएचसी हरगांव का नजारा- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV सीएचसी हरगांव का नजारा

उत्तर प्रदेश के सीतापुर के एक अस्पताल का आपत्तिजनक वीडियो वायर होने के बाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कार्रवाई की है। पांच कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इनमें से तीन का तबादला हुआ है। वहीं, दो के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। यहां नस बन्दी का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें अप्पति जनक स्थिति में महिलाओं का ऑपरेशन किया जा रहा था। माना जा रहा है कि किसी स्वास्थ्य कर्मचारी ने इसका वीडियो बना लिया। इसके बाद बवाल मचा है।

मामला सीतापुर के हरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है। यहां ऑपरेशन थिएटर से महिला नसबंदी का वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने संज्ञान लेते हुए बड़ी कार्रवाई की है। दो फार्मासिस्टों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं, सीएचसी अधीक्षक सहित स्टाफ नर्स व वार्ड आया का तबादला कर दिया गया है। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने इस कार्रवाई की जानकारी अपने एक्स अकाउंट पर दी। उन्होंने कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। 

वायरल वीडियो में क्या?

सीएचसी हरगांव का एक वीडियो वायरल हुआ था। यह वीडियो ओटी के अंदर महिलाओं की नसबंदी किए जाने का था, जिसमें महिलाओं की आपत्तिजनक स्थित में नसबंदी की जा रही थी। वायरल वीडियो में नसबंदी के दौरान ओटी में पुरुष स्वास्थ्य कर्मी भी मौजूद दिखाई दे रहे हैं। जबकि नियमानुसार महिला नसबंदी के दौरान महिला स्वास्थ्य कर्मियों को ही ओटी के अंदर होना चाहिए था। सोशल मीडिया पर नसबंदी का वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले का डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने गहनता के साथ संज्ञान लिया और सीएचसी हरगांव पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। 

4 दिन में जांच रिपोर्ट देने के आदेश 

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सीएचसी अधीक्षक अधीक्षक डॉ. नीतेश वर्मा का ट्रांसफर सीएचसी एलिया कर दिया साथ ही उनका एक माह का वेतन रोकते हुए तीन दिन में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. गोविंद का भी एक माह का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है। कार्रवाई के क्रम में ही स्टॉफ नर्स राधा वर्मा, वार्ड आया कल्पना को हरगांव केंद्र से हटा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमंडा तैनात किया गया है। साथ ही एक माह का वेतन रोकते हुए इनसे भी स्पष्टीकरण मांगा गया है। ट्रेनी फार्मासिस्ट सत्यप्रकाश और अतुल अवस्थी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा कर दोनों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई भी की जा रही है। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने पूरे मामले की लेकर सीएमओ हरपाल सिंह को 4 दिन में जांच रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं।

(सीतापुर से मोहित मिश्रा की रिपोर्ट)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement