Friday, March 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीतापुर एसपी ने लिया बड़ा एक्शन, SHO समेत 26 पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर

सीतापुर एसपी ने लिया बड़ा एक्शन, SHO समेत 26 पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर

कमलापुर थाने के एसएचओ समेत कुल 26 पुलिसर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि सीतापुर एसपी ने यह कार्यवाई भ्रष्टाचार के मामले में की है।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Jul 24, 2024 23:19 IST, Updated : Jul 24, 2024 23:19 IST
Sitapur, SP, SHO
Image Source : INDIA TV कमलापुर थाना

सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एसपी चक्रेश मिश्रा ने भ्रष्टाचार के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए कमलापुर थाने के SHO भानु प्रताप सिंह समेत 26 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। एसपी की इस कार्रवाई के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। हालाकि की इस कार्रवाई कों लेकर एसपी सीतापुर ने किसी भी प्रकार का कोई भी प्रेस नोट जारी नही किया है कि आखिर किस भ्रष्टाचार के मामले में यह कार्रवाई की गई है। वहीं पुलिस सूत्रों की माने तो यह पूरा मामला मादक पदार्थ तस्करी को लेकर बताया जा रहा है।

 SP और SHO के बीच फोन पर जमकर कहासुनी

पुलिस सूत्रों का यहां तक कहना है की इसी मामले को लेकर SP और SHO के बीच फोन पर जमकर कहासुनी भी हुई। जिसके बाद एसपी चक्रेश मिश्रा सुबह भोर करीब 4 बजे कमलापुर थाने पहुंचे जहां उन्होंने मामले की पड़ताल की। इसके बाद एसपी द्वारा यह बड़ी कार्रवाई की गई। SP ने कमलापुर थाने के इंस्पेक्टर भानु प्रताप सिंह सब-इंस्पेक्टर समेत 26 पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर कर दिया। इस पूरे मामले को लेकर जब एसपी चक्रेश मिश्रा से बात करने की कोशिश की गई तो फोन नहीं उठने के चलते बात नही हो सकी। 

सुबह कमलापुर थाने का निरीक्षण किया

वहीं एसपी के पीआरओ ने बताया कि एसपी साहब से बात हुई तो उन्होंने बताया कि उनके द्वारा सुबह कमलापुर थाने का निरीक्षण किया गया था जिसमें कई अनिमियमिताओं सहित सहित भ्रष्टाचार के मामले सामने आए थे जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। छोटी छोटी घटनाओं का खुलासा करने वाले एसपी चक्रेश मिश्रा द्वारा इतनी बड़ी कार्रवाई किए जाने के बाद न तो मीडिया को बाइट ही जारी की गई और न ही किसी भी प्रकार का कोई प्रेस नोट जारी किया गया। 

पुलिस महकमे में मचा हड़कंप 

अगर कुछ जारी भी किया गया तो सिर्फ लाइन हाजिर किए गए पुलिसकर्मियों की सूची जारी की गई जिन्हें एसपी चक्रेश मिश्रा द्वारा लाइन हाजिर कर दिया गया। एसपी चक्रेश मिश्रा द्वारा की गई इस बड़ी कार्रवाई के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है वही उनके बीच कार्रवाई को लेकर कई सवाल उठ रहे है। बताते चले की सीतापुर में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।

रिपोर्ट-मोहित मिश्र, सीतापुर

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement