Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. हाथरस हादसा: SIT ने DM-SSP सहित 100 लोगों के लिए बयान; जानें क्या बताई वजह

हाथरस हादसा: SIT ने DM-SSP सहित 100 लोगों के लिए बयान; जानें क्या बताई वजह

बीते मंगलवार को हाथरस में हुए हादसे की जांच एसआईटी कर रही है। जांच रिपोर्ट में अब तक 100 लोगों के बयान लिये गए हैं।

Reported By : Vishal Pratap Singh Edited By : Amar Deep Updated on: July 05, 2024 23:06 IST
SIT ने सौंपी हाथरस हादसे की जांच रिपोर्ट।- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV SIT ने सौंपी हाथरस हादसे की जांच रिपोर्ट।

लखनऊ: यूपी के हाथरस जिले में सत्संग के दौरान हुई भगदड़ के मामले में जांच तेज हो गई है। हादसे के बाद से ही सीएम योगी खुद इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने मामले की जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात कही थी। वहीं अब इस मामले में एसआईटी ने 100 से ज्यादा लोगों के बयान लिए।

100 लोगों के दर्ज किए बयान

बता दें कि हाथरस में हुए हादसे के मामले की जांच एसआईटी ने जांच शुरू कर दी है। एडीजी आगरा व अलीगढ़ कमिश्नर के नेतृत्व में इस हादसे की जांच की जा रही है। जांच में डीएम-एसएसपी सहित 100 लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं। दो जुलाई की दोपहर हुए इस हादसे के बाद ही मुख्यमंत्री स्तर से एसआईटी जांच का आदेश जारी किया गया था। एडीजी आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ व मंडलायुक्त चैत्रा वी को एसआईटी का जिम्मा दिया गया, जिसमें सबसे बड़ा सवाल हादसे के मूल कारण और लापरवाही व अनदेखियों को उजागर करना है। 

एसआईटी ने बताई हादसे की वजह

शुरुआती जानकारी में SIT ने आयोजकों की बड़ी लापरवाही को हादसे का कारण बताया है। इसमें आयोजकों की तरफ से प्रॉपर इंतजाम ना करना और हादसे के बाद भी उसको छिपाने जैसी बातों का जिक्र किया गया है। इसमें घटनास्थल पर तैनात एक-एक पुलिसकर्मी व अन्य सभी विभागों के कर्मचारी-अधिकारी, प्रारंभिक सूचना वाले कर्मी, एंबुलेंस कर्मी, डॉक्टर, पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर, किसान, चश्मदीद, घायल, तहसील व जिला स्तर के अधिकारी, डीएम-एसएसपी आदि तमाम लोगों के बयान शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- 

Hathras Stampede: राहुल गांधी ने हाथरस हादसे के पीड़ितों से की मुलाकात, प्रशासन पर उठाए सवाल

क्या 'नारायण हरि' खुद कहता था चरणों की रज लेने की बात? पीड़ित परिवारों ने बताई आप बीती

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement