Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. माफिया अतीक के मोहल्ले और आस-पास के इलाकों में पसरा सन्‍नाटा, हर चौराहे पर है पुलिस

माफिया अतीक के मोहल्ले और आस-पास के इलाकों में पसरा सन्‍नाटा, हर चौराहे पर है पुलिस

अस्‍पताल से मेडिकल जांच के बाद पुलिस हिरासत में वापस लाए जाते वक्‍त तीन युवकों द्वारा की गई गोलीबारी में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मौत हो गई थी। दोनों को रविवार रात कसारी-मसारी के कब्रिस्‍तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published on: April 17, 2023 14:35 IST
मारा गया अतीक अहमद- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO मारा गया अतीक अहमद

प्रयागराज में हमलावरों की ताबड़तोड़ गोलियों से मारा गया माफिया अतीक अहमद के मोहल्ले कसारी-मसारी और आस-पास के इलाकों में सन्‍नाटा पसरा हुआ है। अतीक के गढ़ माने जाने वाले शहर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में पुलिस का कड़ा पहरा है। अतीक के वकील मनीष खन्‍ना ने बताया कि वह अदालत से कहेंगे कि पुलिस की चूक की वजह से  पूर्व सांसद अतीक और उसके भाई एवं पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ की हत्‍या हुई है। वह इस मामले में पुलिस पर कार्रवाई की मांग करेंगे। 

कसारी-मसारी के कब्रिस्‍तान में सुपुर्द-ए-खाक

प्रयागराज में शनिवार देर रात अस्‍पताल से मेडिकल जांच के बाद पुलिस हिरासत में वापस लाए जाते वक्‍त तीन युवकों द्वारा की गई गोलीबारी में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मौत हो गई थी। दोनों को रविवार रात कसारी-मसारी के कब्रिस्‍तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। हालांकि, इलाके में हालात अब भी सामान्‍य नहीं हैं। सोमवार को भी चकिया थाना क्षेत्र स्थित अतीक के मुहल्‍ले कसारी-मसारी में सन्‍नाटा छाया रहा। चकिया से सटे राजजरूपपुर, करेली और खुल्‍दाबाद में छुटपुट दुकानें ही खुलीं। कुल मिलाकर फिजा में अजीब सा सन्‍नाटा है। 

संवेदनशील क्षेत्र में पुलिस की गश्‍त जारी है

शहर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के चार-पांच मुस्लिम बहुल इलाकों के चौराहे पर पुलिस का कड़ा पहरा है। संवेदनशील क्षेत्र में पुलिस की गश्‍त जारी है। पूरे शहर में इंटरनेट सेवा अब भी बहाल नहीं हुई है। चकिया और आस-पास के इलाकों के लोग अतीक और अशरफ की सनसनीखेज हत्‍या को लेकर बात करने से अब भी कतरा रहे हैं।

आज खत्म हो रही है पुलिस रिमांड की अवधि

इस बीच, पुलिस सूत्रों ने बताया, "इसी साल 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्‍याकांड मामले में अभियुक्‍त रहे अतीक और अशरफ की पुलिस रिमांड की अवधि आज खत्‍म हो रही है।" उन्होंने कहा, "अब उनकी मृत्‍यु के बाद पुलिस जिला अदालत को उनकी हत्‍या के पूरे घटनाक्रम से अवगत कराएगी। इसके लिए धूमनगंज के थानाध्‍यक्ष राजेश कुमार मौर्य और अन्‍य पुलिसकर्मी अदालत पहुंचे।" 

'पुलिस की चूक की वजह से अतीक-अशरफ की हत्‍या' 

अतीक के वकील मनीष खन्‍ना ने बताया कि वह अदालत से कहेंगे कि पुलिस की चूक की वजह से अतीक और अशरफ की हत्‍या हुई है। वह इस मामले में पुलिस पर कार्रवाई की मांग करेंगे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्‍या करने वाले तीनों शूटर लवलेश, सनी और अरुण को रिमांड पर लेने के लिए पुलिस एक-दो दिन में अर्जी दे सकती है। उन्होंने बताया कि उनसे इस बात को लेकर पूछताछ की जा सकती है कि उनके पास इतने अत्‍याधुनिक हथियार कैसे आए और क्‍या उन्‍हें किसी ने अतीक और अशरफ की हत्‍या की सुपारी दी थी। सूत्रों के मुताबिक, चूंकि अब ये तीनों शूटर भी अतीक के गुर्गों के निशाने पर आ सकते हैं, इसलिए उनकी सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement