Tuesday, December 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP: पुलिस कस्टडी में था युवक, तभी अचानक आए कई दबंग और कर दिया हमला, जानिए पूरा मामला-VIDEO

UP: पुलिस कस्टडी में था युवक, तभी अचानक आए कई दबंग और कर दिया हमला, जानिए पूरा मामला-VIDEO

पुलिस कस्टडी में युवक की दबंगों द्वारा हुई पिटाई का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें साफ देखा जा रहा है कि कुछ लोग आते हैं पुलिस को धक्का मारकर युवक को पीटेने लगते हैं।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Dec 03, 2024 8:01 IST, Updated : Dec 03, 2024 8:56 IST
यूपी पुलिस कस्टडी में युवक की पिटाई- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV यूपी पुलिस कस्टडी में युवक की पिटाई

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में दबंगों के हौसले इतने बुलंद हैं कि पुलिस कस्टडी में ले जाए जा रहे युवक की पिटाई करने में भी उन्हें कोई डर नहीं है। सोशल मीडिया में 2 वीडियो वायरल हुए हैं। इन वीडियो के वायरल होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।

बांसी तहसील का है कस्टडी में पिटाई का वीडियो

पहले वीडियो में पुलिस कस्टडी में ले जाए जा रहे युवक पर अचानक कुछ लोग हमला कर देते हैं। वहीं दूसरे वीडियो में पुलिसकर्मी 2 युवकों को पीटते दिख रहे हैं। जब इन दोनों वीडियो को लेकर जानकारी की गई तो पता चला कि यह दोनों वीडियो बांसी तहसील परिसर में हुई घटना के हैं।

गांव के प्रधान ने जाहिद अली पर किया हमला

पूरे मामले को लेकर बांसी सर्कल के सीओ मयंक द्विवेदी ने बताया कि 2 दिसंबर 2024 को तहसील परिसर में दो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना मिली थी। इसके बाद स्थानीय पुलिस व पीआरबी मौके पर पहुंची। निहलवा गांव के जाहिद उर्फ आफत अली को पुलिस कस्टडी में लेकर थाने आ रही थी, तभी तहसील परिसर में ही उसी गांव के प्रधान व उनके लोगों द्वारा जाहिद अली पर हमला कर दिया गया।

की जा रही कानूनी कार्रवाई

इस घटना के बाद प्रधान पक्ष के लोगों पर हल्का बल प्रयोग पकड़ा गया। दोनों पक्षों को थाने लाया गया। पुलिस ने कहा कि इस मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

इनपुट- अमित श्रीवास्तव

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement