Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. श्रावस्ती सड़क हादसे में 5 की मौत 6 घायल, टेम्पो को महिंद्रा XUV ने मारी टक्कर, दोनों गाड़ियां 10 फीट गहरे गड्ढे में गिरीं

श्रावस्ती सड़क हादसे में 5 की मौत 6 घायल, टेम्पो को महिंद्रा XUV ने मारी टक्कर, दोनों गाड़ियां 10 फीट गहरे गड्ढे में गिरीं

इस हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं। खासकर टेम्पो के परखच्चे उड़ गए। घटना में टेम्पो में सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 9 घायलों को स्थानीय थाने की पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकौना लाया गया।

Edited By: Shakti Singh
Published : Nov 30, 2024 17:12 IST, Updated : Nov 30, 2024 17:39 IST
Shravasti road accident
Image Source : INDIA TV श्रावस्ती सड़क हादसा

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अस्पताल में शव देखकर परिजन बेहोश हो रहे हैं। घटना इकौना थाना के अंतर्गत ग्राम मोहंनी पुर के पास नेशनल हाईवे पर हुई। बहराइच की ओर से आ रही महेंद्रा एक्सीयूवी ने आगे जा रहे टेम्पो वाहन को जोरदार ठोकर मार दी, जिसमें दोनों वाहन सड़क के बगल बने नाले को पार कर करीब 10 फिर गहरे गड्ढे में गिर गए।

इस हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं। खासकर टेम्पो के परखच्चे उड़ गए। घटना में टेम्पो में सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 9 घायलों को स्थानीय थाने की पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकौना लाया गया।

अस्पताल में तीन लोगों की मौत

इलाज के दौरान डॉक्टरों ने टेम्पो सवार ललन पुत्र सूबेदार, रफीक पुत्र इद्रीस, ननके यादव पुत्र मंगल प्रसाद को मृत घोषित कर दिया। हादसे का शिकार हुए अन्य लोगों की भी हालत गंभीर थी। ऐसे में सभी घायलों जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी इकौना सतीश शर्मा और प्रभारी निरीक्षक इकौना अश्वनी दूबे ने मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को वाहन से बाहर निकलवाया। प्रभारी निरीक्षक अश्वनी दूबे ने बताया कि सभी पांचों मृतक के शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।

हादसे में घायल हुए लोगों के नाम

1 सूबेदार पुत्र हीरालाल 70 निवासी पांडेय पुरवा थाना इकौना 

2 नागेश्वर प्रसाद पुत्र सतगुर 48 निवासी   धारसवा थाना कोतवाली बहराइच 
3 शाकिराबानों पत्नी सलमान 35 वीरपुर सेनवाहे थाना पयागपुर 
4 विजय चौधरी पुत्र रामअचल 32 निवासी नोवागाँव थाना सोरहा बस्ती चालक एक्सयूवी वाहन 
5 सोहराब पुत्र सफ़ीउलाह 42 नौवा गाँव थाना सोरहा बस्ती 
6 शिवराम पुत्र पाटनदिन  22 निवासी पांडेय पुरवा थाना इकौना 

हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के नाम

  • लल्लन पुत्र सूबेदार 44 पांडेय पुरवा निवासी थाना इकौना 
  • रफ़ीक पुत्र इद्रीस 40 निवासी वीरपुर सेन वाहे थाना पयागपुर 
  • ननके यादव पुत्र मंगल प्रसाद 30 निवासी बरईपुर थाना इकौना
  • अयोध्या प्रसाद पुत्र चूड़ामणि 50 वर्ष निवासी मोहम्मदापुर थाना गिलौला श्रावस्ती 
  • मुरलीधर पुत्र जोखू 60 वर्ष निवासी धरसवा थाना कोतवाली देहात बहराइच

(श्रावस्ती से बच्चे भारती की रिपोर्ट)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement