Saturday, April 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. शिवपाल यादव बोले- भाजपा के लोग कहीं मेरा नाम न बदल दें, सदन में 'चच्चू-चच्चू' कहते हैं

शिवपाल यादव बोले- भाजपा के लोग कहीं मेरा नाम न बदल दें, सदन में 'चच्चू-चच्चू' कहते हैं

समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल यादव ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि कहीं ये लोग मेरा नाम न बदल दें। सदन में चच्चू-चच्चू कहते हैं। बता दें कि मुजफ्फरनगर का नाम बदलने की मांग के बाद शिवपाल यादव ने ये बयान दिया है।

Reported By : Ruchi Kumar Edited By : Avinash Rai Published : Mar 05, 2025 12:38 IST, Updated : Mar 05, 2025 12:38 IST
Shivpal Yadav said BJP people should not change my name anywhere in the House say Chachu Chachu
Image Source : PTI शिवपाल यादव का बयान

समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल यादव ने आज कहा कि भाजपा सरकार कहीं उनका नाम न बद दे। रोज सदन में हमारा नाम 'चच्चू चच्चू' कहते हैं। दरअसल यूपी विधानसभा में आज भाजपा के एमएलसी मोहित बेनीवाल ने मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मी नगर किए जाने की मांग की है। मोहित बेनीवाल ने कहा कि हमारी परंपराओं के प्रति सम्मान के लिए जरूरी है कि हमारी भूमि व नगरों का नाम भी उसी के अनुरूप हो। ऐसे में महाभारत काल से जुड़े इस जिले का नाम बदला जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि यह केवल नाम बदलने का प्रश्न नहीं है, बल्कि हमारे सांस्कृतिक गौरव, सभ्यता के पुनर्जागरण व ऐतिहासिक सत्य की पुनर्स्थपना का संकल्प है। 

मुजफ्फरनगर का नाम बदलने की मांग

उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर कोई साधारण भूमि नहीं है, महाभारत काल से जुड़े हुए इसी जनपद के शुक्रताल में राजा परीक्षित ने ऋषि शुकदेव से भागवत पुराण का ज्ञान प्राप्त किया था। नाम बदलने के नाम पर समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल यादव ने कहा, भाजपा सिर्फ नाम बदलने का काम करती है। देखना कहीं हमारा तुम्हारा नाम न बदल दें। वहीं मुजफ्फरनगर का नाम बदलने की मांग पर कांग्रेस विधानसभा दल की नेता अराधना मिश्रा मोना ने कहा कि भाजपा के नाम बदलने से प्रदेश का मुकद्दर नहीं बदलेगा। इसी मामले पर चुटकी लेते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि कहीं ये हमारा नाम न बदल दें। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement