
समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल यादव ने आज कहा कि भाजपा सरकार कहीं उनका नाम न बद दे। रोज सदन में हमारा नाम 'चच्चू चच्चू' कहते हैं। दरअसल यूपी विधानसभा में आज भाजपा के एमएलसी मोहित बेनीवाल ने मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मी नगर किए जाने की मांग की है। मोहित बेनीवाल ने कहा कि हमारी परंपराओं के प्रति सम्मान के लिए जरूरी है कि हमारी भूमि व नगरों का नाम भी उसी के अनुरूप हो। ऐसे में महाभारत काल से जुड़े इस जिले का नाम बदला जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि यह केवल नाम बदलने का प्रश्न नहीं है, बल्कि हमारे सांस्कृतिक गौरव, सभ्यता के पुनर्जागरण व ऐतिहासिक सत्य की पुनर्स्थपना का संकल्प है।
मुजफ्फरनगर का नाम बदलने की मांग
उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर कोई साधारण भूमि नहीं है, महाभारत काल से जुड़े हुए इसी जनपद के शुक्रताल में राजा परीक्षित ने ऋषि शुकदेव से भागवत पुराण का ज्ञान प्राप्त किया था। नाम बदलने के नाम पर समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल यादव ने कहा, भाजपा सिर्फ नाम बदलने का काम करती है। देखना कहीं हमारा तुम्हारा नाम न बदल दें। वहीं मुजफ्फरनगर का नाम बदलने की मांग पर कांग्रेस विधानसभा दल की नेता अराधना मिश्रा मोना ने कहा कि भाजपा के नाम बदलने से प्रदेश का मुकद्दर नहीं बदलेगा। इसी मामले पर चुटकी लेते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि कहीं ये हमारा नाम न बदल दें।