Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ओमप्रकाश राजभर पर बरसे शिवपाल यादव, बोले- बाजा बजाते-बजाते खुद ही बैंड में चले गए

ओमप्रकाश राजभर पर बरसे शिवपाल यादव, बोले- बाजा बजाते-बजाते खुद ही बैंड में चले गए

अमित शाह ने कहा कि राजभर के आने से उत्तर प्रदेश में एनडीए को मजबूती मिलेगी और पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए द्वारा गरीबों व वंचितों के कल्याण हेतु किए जा रहे प्रयासों को और बल मिलेगा।'

Written By: Avinash Rai
Published on: July 17, 2023 11:24 IST
Shivpal Yadav lashed out at Omprakash Rajbhar said he himself joined the band nda- India TV Hindi
Image Source : PTI ओमप्रकाश राजभर पर बरसे शिवपाल यादव

लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों की तैयारियां जोरों पर है। इसी कड़ी में बीते कल ओमप्रकाश राजभर एनडीए में शामिल हो चुके हैं। एक तरफ जहां विपक्षी दलों द्वारा भाजपा को हराने के लिए गठबंधन किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ भाजपा भी अपनी पकड़ को मजबूत करने में जुट चुकी है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी ओपी राजभर को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ओपी राजभर से दिल्ली में भेंट हुई। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन में आने का फैसला किया है। मैं उनका एनडीए परिवार में स्वागत करता हूं। राजभर के आने से उत्तर प्रदेश में एनडीए को मजबूती मिलेगी और पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए द्वारा गरीबों व वंचितों के कल्याण हेतु किए जा रहे प्रयासों को और बल मिलेगा।'

शिवपाल यादव का ट्वीट

इसी कड़ी में अब समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने भी ट्वीट किया है। ओपी राजभर के भाजपा में जाने को लेकर उन्होंने लिखा- बाजा बजाते-बजाते खुद ही बैंड बन गए। अब तो इनका समाज भी इनकी असलियत समझ चुका है कि ये असल में किसी के नहीं हैं। अब तो ये महोदय अपने समाज के ठेकेदार भी नहीं रहे। अमित शाह से मुलाकात के बाद ओमप्रकाश राजभर ने ट्वीट कर लिखा- सामाजिक न्याय देश की रक्षा- सुरक्षा, सुशासन वंचितों, शोषितों, पिछड़ों, दलितों, महिलाओं, किसानों, नौजवानों, हर कमजोर वर्ग को  सशक्त बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी मिलकर लड़ेगी।

विपक्षी दलों की बैठक

बता दें कि आज बेंगलुरू में विपक्षी दलों की दूसरी मीटिंग होने वाली है। इससे पहले बैठक बिहार की राजधानी पटना में देखने को मिली थी। इस दौरान विपक्षी दलों के कई नेता पटना पहुंचे थे। इस बैठक में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को लेकर कहा कि कांग्रसे के साथ आगे से वह किसी भी मीटिंग में नहीं आएंगी। दरअसल कांग्रेस को लेकर केजरीवाल का कहना है कि वे अध्यादेश के खिलाफ अपने मत को स्पष्ट करें। इसी कड़ी में आज फिर बेंगलुरू में  विपक्षी दलों की मीटिंग होने वाली  है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement