Tuesday, March 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. 'तेजो महालय में नहीं हो सकता शाहजहां के उर्स का आयोजन', हिंदू महासभा का विरोध प्रदर्शन, जानें पूरा मामला

'तेजो महालय में नहीं हो सकता शाहजहां के उर्स का आयोजन', हिंदू महासभा का विरोध प्रदर्शन, जानें पूरा मामला

आगरा में हिंदू महासभा के लोगों ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के कार्यालय के बाहर इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही उन्होंने ताजमहल को तेजो महालय बताते हुए शाहजहां के उर्स के आयोजन का विरोध भी किया है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Jan 24, 2025 20:43 IST, Updated : Jan 24, 2025 20:45 IST
आगरा का ताज महल
Image Source : FILE PHOTO आगरा का ताज महल

उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में हिंदू महासभा के सदस्यों ने ताजमहल को ‘तेजो महालय’ बताते हुए वहां शाहजहां के उर्स के आयोजन के खिलाफ शुक्रवार को विरोध-प्रदर्शन किया। पुलिस के मुताबिक, 'प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने मॉल रोड स्थित भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) कार्यालय के बाहर नारेबाजी की। उन्होंने ताजमहल को ‘तेजो महालय’ के रूप में दर्शाने वाली तख्तियां थामे रखी थीं, जिसके गुंबद पर भगवा झंडा लहराता नजर आ रहा था।' 

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोका

पुलिस के अनुसार, प्रदर्शनकारियों को एएसआई कार्यालय में प्रवेश करने से रोक दिया गया, जिसके कारण वे गेट पर बैठ गए और काफी देर तक नारे लगाते रहे। उसने बताया कि बाद में एएसआई अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों का ज्ञापन स्वीकार कर लिया। 

ताजमहल हमारा है- हिंदू संगठन

हिंदू महासभा के प्रवक्ता संजय जाट ने कहा, 'हम तेजो महालय (ताजमहल) में आयोजित होने वाले उर्स का विरोध करते हैं। सूचना का अधिकार (RTI) कानून के तहत दायर एक आवेदन से पता चला है कि इस कार्यक्रम का आयोजन एएसआई करता है। अगर ऐसा है, तो इसकी जिम्मेदारी स्थानीय समिति को क्यों सौंपी गई है? ताजमहल हमारा है और हम वहां उर्स के आयोजन का विरोध करना जारी रखेंगे।'

तीन दिन होना है उर्स का आयोजन

बता दें कि इस साल शाहजहां की 370वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में 26, 27 और 28 जनवरी को ताजमहल के अंदर उर्स का आयोजन किया जाएगा। तीन दिवसीय समारोह में एएसआई के अधिकारी और स्थानीय समिति के सदस्य हिस्सा लेंगे। अंतिम दिन 1,640 मीटर लंबी चादर चढ़ाई जाएगी। 

शहर के अधिकारियों को हिंदू महासभा के लोग देंगे ज्ञापन

सहायक अधीक्षण पुरातत्वविद् नीरज ने बताया, 'हमें हिंदू महासभा से ज्ञापन मिला है और हम उचित निर्णय लेने के लिए इसे उच्च अधिकारियों के पास भेजेंगे।' सहायक पुलिस आयुक्त (सदर) विनायक भोसले ने कहा, 'कोई भी संगठन शांतिपूर्ण ढंग से विरोध-प्रदर्शन कर सकता है, लेकिन अगर वह कानून-व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।'

भाषा के इनपुट के साथ

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement