Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गौतमबुद्धनगर में चलाया गया 'ऑपरेशन प्रहार' का दूसरा चरण, नशे के कारोबार पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

गौतमबुद्धनगर में चलाया गया 'ऑपरेशन प्रहार' का दूसरा चरण, नशे के कारोबार पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर ऑपरेशन प्रहार का दूसरा चरण चलाया गया। इस दौरान नशे का कारोबार करने वाले कई लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही भारी मात्रा में नशीले पदार्थ व उससे जुड़े सामानों को बरामद किया गया है।

Reported By : Sanjay Sah Edited By : Avinash Rai Updated on: October 25, 2024 16:17 IST
Second phase of Operation Prahar was launched in Gautam Buddha Nagar police took strict action again- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV नोएडा में चलाया गया 'ऑपरेशन प्रहार' का दूसरा चरण

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा नशे से बच्चों और युवा पीढ़ी को बचाएं जाने के उद्देश्य से 24 अक्टूबर को "ऑपरेशन प्रहार 2nd फेज" चलाया गया था। गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट के तीनों जोन में पुलिस उपायुक्त नोएडा रामबदन सिंह, पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी तथा पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा साद मियां खान के नेतृत्व में एक साथ लगभग 700 से अधिक स्थानों, स्कूलों/विश्वविद्यालयों के आस-पास लगभग 100 से अधिक टीमें जिसमें 500 पुलिसकर्मी नागरिक पुलिस, 05 प्लाटून पीएसी, 27 टीमें एंटी रोमियो, स्वाट टीम, कमांडो टीम और एंटी नारकोटिक्स शामिल थे, उक्त सभी टीमों की सहायता से नशे के विरूद्ध "ऑपरेशन प्रहार 2nd फेज" चलाया गया था।

गौतमबुद्धनगर में नशे के कारोबार पर कड़ी कार्रवाई

गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा बताया गया कि विगत कुछ दिनों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर गोपनीय तरीके से छानबीन के उपरांत यह टीमें लगाई गई थीं। तीनों जोन की टीमों की पुलिस उपायुक्त नोएडा, सेन्ट्रल नोएडा व ग्रेटर नोएडा के द्वारा ब्रीफिंग की गई थी। तीनों जोन में मुख्य स्थानों, भीड़भाड़ वाली जगहों, स्कूलों/विश्वविद्यालयों, कम्पनियों के आस-पास एवं दुकानों, सैलूनों एवं अस्थाई दुकानों, ड्रग सप्लायर, डीलर, पैडलरों की तलाशी ली गई थी। पुलिस उपायुक्त नोएडा रामबदन सिंह के पर्यवेक्षण में नोएडा जोन में हरौला, बरौला, सदरपुर, पर्थला, सर्फाबाद, अट्टा, सेक्टर-62, सेक्टर-12, स्कूल, कॉलेज, मार्किट व मेट्रो स्टेशन के आस-पास पुलिस टीमों द्वारा चेकिंग अभियान चलाकर कुल 34 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से 26 किलोग्राम अवैध गांजा, स्मैक की पुड़िया, ई-सिगरेट व रोलिंग पेपर बरामद किए गए हैं।

सेंट्रल नोएडा में की गई कार्रवाई का विवरण

पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी के पर्यवेक्षण में सेन्ट्रल नोएडा जोन में छिजारसी, बहलोलपुर, भंगेल, कुलेसरा, हल्द्वानी, रोजा जलालपुर, स्कूल, कॉलेज, मार्किट व मैट्रो स्टेशन के आस-पास पुलिस टीमों द्वारा चेकिंग अभियान चलाकर कुल 17 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से 13.73 किलोग्राम अवैध गांजा, स्मैक की पुड़िया, ई-सिगरेट व रोलिंग पेपर बरामद किये गए हैं।

ग्रेटर नोएडा में की गई कार्रवाई का विवरण

पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा साद मिया खान के पर्यवेक्षण में ग्रेटर नोएडा जोन में नॉलेज पार्क, ऐच्छर, कस्बा कासना, कस्बा विलासपुर, कस्बा रबूपुरा, कस्बा जेवर, कस्बा जारचा, कस्बा दादरी, स्कूल, कॉलेज, मार्किट व मेट्रो स्टेशन के आस-पास पुलिस टीमों द्वारा चेकिंग अभियान चलाकर कुल 24 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से 24.15 किलोग्राम अवैध गांजा, स्मैक की पुड़िया, ई-सिगरेट व रोलिंग पेपर बरामद किये गए है।

गौतमबुद्धनगर में ड्रग्स पर कार्रवाई का विवरण

कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में कुल 75 अभियुक्त के विरुद्ध कार्रवाई की गई और लगभग 64 किलोग्राम अवैध गांजा एवं भारी मात्रा में स्मैक की पुड़िया, ई-सिगरेट, 100 पाइप और रोलिंग पेपर बरामद हुए हैं। कार्यवाही के दौरान ही 03 व्यक्तियों को ऑनलाइन नशे का सामान बेचते हुए गिरफ्तार किया गया है। नोएडा पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत नशे के कारोबार  करने वालो पर शिकंजा कसा। 700 जगहों पर छापेमारी कर पुलिस ने 75 लोगों को  गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे 64 किलो गांजा समेत अन्य नशीले पदार्थ  बरामद किया गया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement