पीलीभीत: उत्तर प्रदेश में इन दिनों भारी बारिश की चपेट में है। कई इलाकों में भारी बारिश के चलते नदियों का जलस्तर बढ़ गया है और बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। इस बीच पीलीभीत जिले में भारी बारिश के चलते कल पहली से लेकर आठवीं क्लास तक के स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है। बीएसए शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।
शारदा नदी उफान पर
इस बीच बनवसा बैराज से शारदा नदी में 2.12 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। नदी का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में पानी भरने का खतरा है। वहीं पीलीभीत में पानी आने की आशंका के चलते सभी चौकियों को अलर्ट कर दिया गया है।
पीलीभीत में आज भी भारी बारिश
बता दें कि पीलीभीत में रविवार को भारी बारिश हुई है जिससे शहर की सड़कों और गलियों में पानी भर गया है। हालात ऐसे हैं कि लोगों का घर से निकलना मुश्किल है। नेपाल से आए पानी के चलते शारदा नदी भी उफान पर है।
सोमवार को भी झमाझम बारिश का अलर्ट
इस बीच मौसम विभाग ने भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने सोमवार को झमाझम बारिश का अनुमान जताया है। पिछले दो दिनों में यहां करीब 110 मिमी बारिश हुई है। ऐसे में शिक्षा विभाग ने पहली से लेकर आठवीं तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है।
बारिश से कई इलाकों में भरा पानी
पीलीभीत में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के चलते स्टेशन रोड, अशोक कॉलोनी, बल्लभनगर कॉलोनी, टनकपुर हाईवे, जिला अस्पताल, कलेक्ट्रेट परिसर समेत कई जगहों पर पानी भर गया। बारिश के चलते अधिकांश लोग घरों में ही रहे। वहीं कई स्कूलों में भी पानी भरने की खबर है।