Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. भारी बारिश के चलते यूपी के इस जिले में कल बंद रहेंगे स्कूल, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

भारी बारिश के चलते यूपी के इस जिले में कल बंद रहेंगे स्कूल, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इन दिनों भारी बारिश हो रही है। कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Jul 07, 2024 21:02 IST, Updated : Jul 07, 2024 21:56 IST
school close
Image Source : FILE स्कूल बंद

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश में इन दिनों भारी बारिश की चपेट में है। कई इलाकों में भारी बारिश के चलते नदियों का जलस्तर बढ़ गया है और बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। इस बीच पीलीभीत जिले में भारी बारिश के चलते कल पहली से लेकर आठवीं क्लास तक के स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है। बीएसए शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।

शारदा नदी उफान पर

इस बीच बनवसा बैराज से शारदा नदी में 2.12 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। नदी का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में पानी भरने का खतरा है। वहीं पीलीभीत में पानी आने की आशंका के चलते सभी चौकियों को अलर्ट कर दिया गया है।

पीलीभीत में आज भी भारी बारिश

बता दें कि पीलीभीत में रविवार को भारी बारिश हुई है जिससे शहर की सड़कों और गलियों में पानी भर गया है। हालात ऐसे हैं कि लोगों का घर से निकलना मुश्किल है। नेपाल से आए पानी के चलते शारदा नदी भी उफान पर है।

सोमवार को भी झमाझम बारिश का अलर्ट

इस बीच मौसम विभाग ने भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने सोमवार को झमाझम बारिश का अनुमान जताया है। पिछले दो दिनों में यहां करीब 110 मिमी बारिश हुई है। ऐसे में शिक्षा विभाग ने पहली से लेकर आठवीं तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है।

बारिश से कई इलाकों में भरा पानी

पीलीभीत में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के चलते स्टेशन रोड, अशोक कॉलोनी, बल्लभनगर कॉलोनी, टनकपुर हाईवे, जिला अस्पताल, कलेक्ट्रेट परिसर समेत कई जगहों पर पानी भर गया। बारिश के चलते अधिकांश लोग घरों में ही रहे। वहीं कई स्कूलों में भी पानी भरने की खबर है।

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement