Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सावन महीने के दूसरे सोमवार में काशी विश्वनाथ के होंगे दिव्य दर्शन, इस रूप में सजेंगे भोले बाबा

सावन महीने के दूसरे सोमवार में काशी विश्वनाथ के होंगे दिव्य दर्शन, इस रूप में सजेंगे भोले बाबा

सावन के महीने में शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ जुटती है। वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम मंदिर में भक्तों के लिए खास व्यवस्था की गई है। इसके लिए सीएम योगी ने अधिकारियों को खास निर्देश भी दिया है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Jul 28, 2024 23:52 IST, Updated : Jul 28, 2024 23:56 IST
काशी विश्वनाथ मंदिर
Image Source : FILE PHOTO काशी विश्वनाथ मंदिर

हिंदू कैलेंडर में सावन का महीना शिव भक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है। देश के सभी शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ जुटती है। मंदिरों को खास तरीके से सजाया जाता है। सावन महीने के दूसरे सोमवार को वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ धाम में भगवान शिव को दिव्य गौरी शंकर रूप में सजाया जाएगा। 

गौरी शंकर के रूप में सजाया जाएगा

श्री काशी विश्वनाथ धाम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि इस साल सावन के महीने में पांच सोमवार हैं। भगवान शिव हर हफ्ते एक नए रूप में दर्शन देते हैं। श्रावण के दूसरे सोमवार को भगवान महादेव को गौरी शंकर (शंकर-पार्वती) के रूप में सजाया जाएगा। भक्त इस विशेष रूप में बाबा के दर्शन कर सकेंगे। 

हर 50 मीटर पर लगाए गए अवरोधक

उन्होंने बताया कि इस दौरान भीड़ के प्रभावी प्रबंधन के लिए एक कतार बनाई जाएगी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हर 50 मीटर पर अवरोधक लगाए गए हैं। भक्तों को धाम की क्षमता के आधार पर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। 

भक्त इन मार्गों से पहुंच सकेंगे बाबा के गर्भगृह

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक सावन के पहले सोमवार की तरह दूसरे सोमवार को भी भक्त नंदूफरिया, सिल्को गली, धुंडीराज गणेश, ललिता घाट और सरस्वती फाटक जैसे प्रवेश मार्गों से बाबा के गर्भगृह तक पहुंच सकेंगे। 

सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए खास निर्देश

मालूम हो कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सावन के पहले सोमवार (22 जुलाई) को बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए थे। तभी सीएम योगी ने जिले के सभी अधिकारियों को भक्तों की आस्था और सुरक्षा दोनों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया था।

भाषा के इनपुट के साथ

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement