
उत्तर प्रदेश के संभल में सभी 19 कूपों की खुदाई शुरू हो चुकी है। सबसे पहले सरायतरीन मस्जिद के पास मिले 19 कूपों में से सबसे बड़े कूप की खुदाई का कार्य शुरू किया गया। जेसीबी की मदद से कूप में भरा कचरा बाहर निकाला जा रहा है और उसे दूर डंप किया जा रहा है। नगर पालिका अधिकारी के अनुसार कूप के तल तक खुदाई करने के बाद टाइल्स से इसे सजाया जाएगा और इसके महत्व के बारे में बोर्ड लगाकर जागरुकता फैलाई जाएगी।
संभल के सरायतरीन में 22 जनवरी को 19 कूपों में से एक कूप मिला था, जिसका निरीक्षण डीएम राजेंद्र पेंसिया एवं उपजिलाधिकारी वंदना मिश्रा और अन्य अधिकारियों द्वारा किया गया। अधिकारियों ने बताया कि यह कूप 19 कूपों में से सबसे बड़ा है, जो कि सरायतरीन के दरबार में मिला है। इसके पास एक मस्जिद भी है, जिसकी खुदाई का कार्य नगर पालिका परिषद संभल ने जेसीबी और नगरपालिका कर्मचारियों की मदद से शुक्रवार (21 मार्च) को शुरू कर दिया है।
खुदाई के बाद होगा सजावट का काम
संभल नगर पालिका परिषद के ईओ डॉ मणि भूषण तिवारी ने बताया कि सभी 19 कूपों की खुदाई का कार्य जारी है, जिसमें से सरायतरीन के कूप की खुदाई की जा रही है, जहां तक कूप का तल है वहां तक खुदाई की जाएगी। खुदाई के बाद कूप के चारों तरफ जाली और टाइल्स लगाकर, सौंदर्यकरण किया जाएगा। कूप का साइन भी लगाए जाएगा और बोर्ड लगाकर कूप में महत्व के बारे में जानकारी भी दी जाएगी।
संभल में कैसे शुरू हुई कुओं की खुदाई
संभल की शाही जामा मस्जिद को लेकर स्थानीय अदालत में एक याचिका लगाई गई थी। याचिका में कहा गया कि हरिहर मंदिर को तोड़कर यह मस्जिद बनाई गई है। अदालत ने एएसआई सर्वे का आदेश दिया, लेकिन सर्वे के दौरान उग्र भीड़ और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प हो गई, जिसमें चार लोग मारे गए। इसके बाद प्रशासन उपद्रवियों पर कार्रवाई शुरू की। बिजली के अवैध कनेक्शन भी काटे जाने लगे। इसी बीच बिजली काटने गई टीम को एक प्राचीन मंदिर मिला। मंदिर की साफ-सफाई हुई तो उसके पास एक पुराना कुआं भी मिला। इसके बाद प्रशासन ने सर्वे शुरू किया, जिसमें 19 कूप मिले, जिनकी खुदाई शुरू कर दी गई है।
(संभल से रोहित व्यास की रिपोर्ट)