Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी के संभल हिंसा मामले पर बहुत बड़ा अपडेट, दंगाइयों ने चलाई थीं 41 राउंड गोलियां, खोखे और तमंचे बरामद

यूपी के संभल हिंसा मामले पर बहुत बड़ा अपडेट, दंगाइयों ने चलाई थीं 41 राउंड गोलियां, खोखे और तमंचे बरामद

यूपी के संभल में हुई हिंसा मामले में बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है। यहां दंगाइयों ने 41 राउंड गोलियां चलाई हैं। तमंचे और खोखे भी बरामद कर लिए गए हैं।

Reported By : Kumar Sonu Written By : Rituraj Tripathi Published : Nov 28, 2024 12:22 IST, Updated : Nov 28, 2024 12:32 IST
Sambhal Violence
Image Source : INDIA TV आरोपियों की तस्वीर

संभल: यूपी के संभल में हुई हिंसा मामले में बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है। इस हिंसा के दौरान दंगाइयों द्वारा 41 राउंड गोलियां चलाई गईं थीं। पुलिस ने 41 खाली कारतूस स्पॉट से बरामद किए हैं। 

खाली कारतूस बरामद

यूपी पुलिस की फोरेंसिक टीम ने खाली कारतूस बरामद किए हैं। इस दौरान 12 बोर तमंचे के 21 खोखे, 32 बोर तमंचे के 11 खोखे, 315 बोर तमंचे के 9 खोखे बरामद हुए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से तमंचे भी बरामद किए हैं।

हालही में गिरफ्तार हुआ था आरोपी फरहत

हालही में इस हिंसा मामले में पुलिस ने एक और आरोपी फरहत को गिरफ्तार किया था। ये बहुत बड़ी गिरफ्तारी मानी जा रही है क्योंकि दंगा हो जाने के बाद इसने एक वीडियो बनाया और वो सोशल मीडिया पर वायरल करवाया, जिसमें इसने कहा कि हिन्दुओं को मार दो। बता दें कि संभल में जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हिंसा भड़क गई थी। इस हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी जबकि एक उप जिलाधिकारी समेत कम से कम 25 लोग घायल हो गए थे।

हिंसा से हुए नुकसान की भरपाई कौन करेगा?

इससे पहले खबर सामने आई थी कि सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान की भरपाई आरोपियों से वसूलने की तैयारी कर ली गई है।  सार्वजनिक स्थानों पर इन पत्थरबाजों और उपद्रवियों के पोस्टर लगेंगे। इनसे नुकसान की वसूली भी होगी। इसके साथ ही इनपर इनाम भी जारी किया जा सकता है। पुलिस की ओर से नामजद किए गए आरोपियों में सपा सांसद जिया-उर-रहमान बर्क, स्थानीय विधायक इकबाल महमूद का बेटा सोहेल इकबाल और 2,750 अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं।

हालही में इस मामले पर बीजेपी के राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा था कि जानबूझकर दंगा भड़काना, पुलिस की गाड़ियों को निशाना बनाना, खुलेआम फायरिंग करना, पथराव करना, इस तरह की चीजें उत्तर प्रदेश में स्वीकार नहीं की जाएंगी। इसके पीछे जो भी लोग हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। संभल में स्थिति बिल्कुल शांतिपूर्ण है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement