Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. संभल हिंसा: घटनास्थल से मिला 'मेड इन अमेरिका' लिखा कारतूस, फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया

संभल हिंसा: घटनास्थल से मिला 'मेड इन अमेरिका' लिखा कारतूस, फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया

संभल में घटनास्थल से बरामद किए गए खाली कारतूसों में से दो पर 'मेड इन अमेरिका' लिखा है। इससे पहले छह खाली कारतूस बरामद किए गए थे, जिनमें से पांच पाकिस्तान में बने थे।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Dec 05, 2024 23:30 IST, Updated : Dec 05, 2024 23:30 IST
संभल में शाही जामा मस्जिद के पास तलाशी लेते हुए सुरक्षाकर्मी और फोरेंसिक विशेषज्ञ - India TV Hindi
Image Source : PTI संभल में शाही जामा मस्जिद के पास तलाशी लेते हुए सुरक्षाकर्मी और फोरेंसिक विशेषज्ञ

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में पिछले महीने शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के मामले में फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से दो अमेरिकी निर्मित खाली कारतूस समेत चार कारतूस बरामद किए हैं। इससे पहले पिछले मंगलवार को छह खाली कारतूस बरामद किए गए थे, जिनमें से पांच पाकिस्तान में बने थे।

पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि 24 नवंबर को हुई हिंसा की जांच के तहत फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। उन्होंने बताया, "बरामद किए गए खाली कारतूसों में से दो पर 'मेड इन अमेरिका' लिखा है। चार कारतूस को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।"

क्यों भड़की थी हिंसा?

यह हिंसा तब भड़की थी जब 19 नवंबर को अदालत के आदेश पर शाही जामा मस्जिद का सर्वेक्षण किया गया था। सर्वेक्षण के दौरान एक याचिका में दावा किया गया था कि मस्जिद जिस स्थान पर स्थित है, वहां पहले हरिहर मंदिर हुआ करता था। इस दावे के बाद 24 नवंबर को मस्जिद का दूसरा सर्वेक्षण किया गया, जिससे विरोध प्रदर्शन और पुलिस के बीच झड़प हो गई। इस हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए थे।

एक करोड़ से ज्यादा का नुकसान

वहीं, संभल के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा है कि संभल हिंसा के दोषियों से सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान की भरपाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि अलग-अलग तरीके से एक करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है। उपद्रवियों के द्वारा कई कारें जलाई गईं। कई ट्रांसफार्मर जलाए गए। सार्वजनिक संपत्तियों के कैमरे भी तोड़ दिए गए हैं। यह सब उपद्रवियों से वसूल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक बार आरोप पत्र तैयार हो जाए तो उचित कार्रवाई पर विचार किया जाएगा। (भाषा)

ये भी पढ़ें- 

उद्धव ठाकरे पर देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान, एकनाथ शिंदे को लेकर भी बोल दी अहम बात

फडणवीस कैबिनेट का फॉर्मूला तय, ये विभाग अपने पास रखेगी बीजेपी, अजित से ज्यादा शिंदे के मंत्री- सूत्र

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement