Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. संभल शाही जामा मस्जिद विवाद: मस्जिद कमेटी ने इलाहाबाद HC में दाखिल की याचिका, की ये मांगें

संभल शाही जामा मस्जिद विवाद: मस्जिद कमेटी ने इलाहाबाद HC में दाखिल की याचिका, की ये मांगें

संभल मस्जिद विवाद मामले में एक बड़ा अपडेट समाने आया है। मस्जिद कमेटी ने अब इस मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है।

Reported By : Imran Laeek Edited By : Malaika Imam Published : Jan 05, 2025 13:07 IST, Updated : Jan 05, 2025 13:12 IST
संभल मस्जिद विवाद
Image Source : PTI संभल मस्जिद विवाद

उत्तर प्रदेश के संभल की शाही जामा मस्जिद विवाद से जुड़ी खबर में एक बड़ा अपडेट समाने आया है। मस्जिद कमेटी ने अब इस मामले को इलाहाबाद हाई कोर्ट ले गया है। मस्जिद कमेटी की ओर से हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है, जिसमें उन्होंने संभल की जिला अदालत में चल रहे मुकदमे की पोषणीयता पर सवाल उठाए हैं और उसे रद्द किए जाने की गुहार लगाई है। इस याचिका को सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर दाखिल किया गया है।

याचिका में क्या है?

मस्जिद कमेटी ने अपनी याचिका में यह मांग है कि जिला अदालत में चल रहे मुकदमे की सुनवाई पर रोक लगाई जाए। मस्जिद कमेटी ने अदालत से यह भी गुहार लगाई है कि अदालत का अंतिम निर्णय आने तक मुकदमे की सुनवाई पर रोक लगाई जाए। इसके साथ ही कमेटी ने यह भी अपील की है कि एडवोकेट कमिश्नर की सर्वे रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया जाए और न ही निचली अदालत के सर्वे आदेश की आगे की प्रक्रिया पर कोई कार्रवाई की जाए।

हिंदू पक्ष की कैविएट

इस मामले में हिंदू पक्ष ने पहले ही इलाहाबाद हाई कोर्ट में कैविएट दाखिल कर रखा है, जिसका मतलब है कि कोर्ट हिंदू पक्ष को सुने बिना कोई भी फैसला नहीं सुनाएगा। इसका उद्देश्य यह है कि अदालत मामले की सुनवाई के दौरान हिंदू पक्ष की भी राय सुने, ताकि किसी भी पक्ष की ओर से किसी भी प्रकार का पक्षपाती निर्णय न लिया जा सके। मस्जिद कमेटी की याचिका पर इलाहाबाद हाई कोर्ट में मंगलवार या बुधवार को सुनवाई हो सकती है। अदालत की सुनवाई के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई तय होगी।

मस्जिद के सर्वे को लेकर विवाद

शाही जामा मस्जिद के विवाद का मुख्य मुद्दा मस्जिद के सर्वे और उसके बाद की कार्यवाही पर है। पहले से ही इस मामले में जिला अदालत ने सर्वे के आदेश दिए थे, जिनके बाद इस विवाद ने और ज्यादा तूल पकड़ा। मस्जिद कमेटी का आरोप है कि यह सर्वे और उसके बाद की प्रक्रिया बिना उचित कानूनी प्रक्रिया के की जा रही है। इस मस्जिद का विवाद इस बात को लेकर है कि यह मस्जिद एक पुराने हिंदू मंदिर के ऊपर बनाई गई है या नहीं। इस विवाद में हिंदू और मुस्लिम समुदायों के बीच मतभेद हैं।

ये भी पढ़ें-

JDU के सांसद बीजेपी करेंगे ज्वॉइन? संजय राउत के बयान से अटकलें तेज, नीतीश को लेकर भी बोले

BJP विधायक नंद किशोर गुर्जर ने जताई अपनी हत्या की आशंका, अखिलेश यादव ने कसा तंज

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement