Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क की बढ़ी मुश्किलें, मकान पर लटकी बुलडोजर एक्शन की तलवार

सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क की बढ़ी मुश्किलें, मकान पर लटकी बुलडोजर एक्शन की तलवार

वर्क के मकान पर बुलडोजर एक्शन और भारी जुर्माने की तलवार लटक रही है। प्रशासन की ओर से उन्हें इस संबंध में नोटिस भेजा गया है।

Reported By : Abhay Parashar Edited By : Niraj Kumar Published : Dec 12, 2024 13:10 IST, Updated : Dec 12, 2024 13:35 IST
 जियाउर रहमान बर्क- India TV Hindi
Image Source : FILE जियाउर रहमान बर्क

संभल: संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर रहमान बर्क की मुश्किलें बढ़ गई हैं। वर्क के मकान पर बुलडोजर एक्शन और भारी जुर्माने की तलवार लटक रही है। बिना नक्शा पास कराए मकान के निर्माण को लेकर उन्हें नोटिस सौंपा गया है। प्रशासन की ओर से  धारा 10 रेगुलेशन,ऑफ बिल्डिंग ऑपरेशन एक्ट 1958 के तहत यह नोटिस उन्हें सौंपा गया है।

सपा सांसद बर्क से इस पूरे मामले में नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है। नोटिस में बर्क को अवैध निर्माण के लिए अल्टीमेटम दिया गया है। मकान का निर्माण नहीं रोकने पर 10 हजार रुपये का जुर्माने के साथ ही हर रोज के हिसाब से 500 रुपया और जेल की सजा भी हो सकती है। इसके साथ ही धवस्तीकरण की कार्रवाई का भी सामना करना पड़ सकता है।

बता दें कि पिछले दो साल से वर्क के मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। सपा सांसद बर्क का निर्माणाधीन मकान नख़ासा थाना क्षेत्र के दीपा सराय में बन रहा है। प्रशासन की ओर से यह नोटिस ऐसे वक्त पर दी गई है जब एक दिन पहले बुधवार को संभल में बुलडोजर गरजा था। सांसद बर्क ने इसका विरोध किया था। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement