Thursday, March 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP: दिल्ली से लाई गईं LED फोकस लाइट्स, जगमगा उठी है संभल की जामा मस्जिद, देखें वीडियो

UP: दिल्ली से लाई गईं LED फोकस लाइट्स, जगमगा उठी है संभल की जामा मस्जिद, देखें वीडियो

यूपी के संभल जिले की जामा मस्जिद रंगाई पुताई के बाद जगमगा रही है। दिल्ली से लाई गई एलईडी लाइट्स लगाई गई हैं। रंग रोगन के बाद मस्जिद की रंगत देखने लायक है। देखें वीडियो...

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Mar 20, 2025 0:04 IST, Updated : Mar 20, 2025 0:09 IST
संभल की जामा मस्जिद
संभल की जामा मस्जिद

संभल के जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई का काम जारी है। संभल की जामा मस्जिद में दिल्ली से लाई गई LED फोकस लाइटें लगाई गई हैं। लाइट्स लगने से जामा मस्जिद जगमगा उठी है। बता दें कि एएसआई की निगरानी में मस्जिद की सजावट का काम चल रहा है, पहले रंगाई पुताई के बाद दिल्ली से लाई गई LED फोकस लाइटों को भी लगाया गया है। ईद से पहले  जामा मस्जिद में लाइटिंग ऐसी की गई है कि देखने वाले देखते ही रह जा रहे हैं। 

देखें वीडियो

कहा  जा रहा है कि दिल्ली से लाई गई 400 रंग-बिरंगी लाइट्स लगाई गई हैं। ASI की निगरानी में मस्जिद के पश्चिमी हिस्से की बाहरी दीवारों पर पुताई का काम पूरा हो गया है। अब मस्जिद को रोशन करने के लिए लाइटिंग का काम किया जा रहा है। ईद से पहले इसे रिहर्सल के तौर पर लाइट्स लगाकर देखा जा रहा है। ईद पर जामा मस्जिद रंगाई पुताई के बाद पूरी तरह जगमगाता दिखेगा। जामा मस्जिद सदर ज़फर अली ने यह बताया जो भी काम चारों तरफ मस्जिद में हो रहा है, वो कोर्ट के आदेश पर एएसआई कर रही है और हमें किसी तरह का कोई भी ऐतराज नहीं है।

ईद से पहले ट्रायल किया गया है, लाइट लगाकर 400 से ज्यादा लाइटें लग रही हैं, इससे और भी जरूरत पड़ी तो एएसआई और भी  भेजेगा दो। इसके साथ ही बड़े जनरेटर भी दिल्ली से पहुंचे हैं। उधर से जो भी गुजर रहा है, एक बार रुक कर देख रहा है और जमा मस्जिद की सेल्फी भी ले रहा है। सदर जफर अली के साथ कई लोग पहुंचे और एएसआई की खूब तारीफ की।

(संभल से रोहित व्यास की रिपोर्ट)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement