Thursday, January 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. संभल में क्या वक्फ बोर्ड की जमीन पर बन रही पुलिस चौकी? ओवैसी के दावे पर डीएम का आया बयान, बताया किसकी है संपत्ति

संभल में क्या वक्फ बोर्ड की जमीन पर बन रही पुलिस चौकी? ओवैसी के दावे पर डीएम का आया बयान, बताया किसकी है संपत्ति

संभल में जामा मस्जिद के सामने बन रही पुलिस चौकी पर तेलंगाना के हैदराबाद के सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा दावा किया है। उनका दावा है कि पुलिस चौकी वक्फ की जमीन पर बन रही है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Jan 01, 2025 10:55 IST, Updated : Jan 01, 2025 11:17 IST
संभल में खाली पड़ी जमीन पर पुलिस चौकी बनाने का काम जारी
Image Source : ANI संभल में खाली पड़ी जमीन पर पुलिस चौकी बनाने का काम जारी

संभलः यूपी के संभल में जामा मस्जिद के पास बन रही पुलिस चौकी को लेकर सियासत गर्म हो गई है। एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने दावा किया है कि पुलिस चौकी वक्फ की जमीन पर बन रही है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए ये दावा किया है। सांसद ने मंगलवार को सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट में लिखा- संभल की जामा मस्जिद के पास जो पुलिस चौकी बनाई जा रही है, वह वक्फ की जमीन पर है, जैसा कि रिकॉर्ड में दर्ज है। 

ओवैशी ने सरकार पर साधा निशाना

इसके अलावा, प्राचीन स्मारक अधिनियम के तहत संरक्षित स्मारकों के पास निर्माण कार्य प्रतिबंधित है। ओवैसी ने आरोप लगाया कि पीएम नरेंद्र मोदी  और सीएम योगी आदित्यनाथ संभल में खतरनाक माहौल बनाने के ज़िम्मेदार हैं। यह वक्फ नंबर 39-A, मुरादाबाद है। यह उस ज़मीन का वक्फनामा है, जिस पर पुलिस चौकी का निर्माण हो रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार को क़ानून का कोई एहतराम नहीं है। 

इससे पहले संभल में स्थानीय लोगों ने भी दावा किया था कि पुलिस चौकी का निर्माण वक्फ की जमीन पर हो रहा है, जबकि प्रशासन का कहना है कि जमीन को लेकर जो भी दस्तावेज दिए गए वो सही नहीं थे। 

डीएम का दावा किसी ने नहीं की है कोई शिकायत 

इस विवाद पर संभल के डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया की तरफ से भी बयान सामने आया है। डीएम ने कहा कि सत्यव्रत पुलिस चौकी के संबंध में अभी तक कोई आवेदन भी नहीं आया है। कल हमें कुछ दस्तावेज दिए गए थे। उसकी जांच की है। वह रजिस्टर्ड नहीं हैं। हमारी तरफ से जो जांच की जानी थी वह पूरी हो गई है। डीएम ने कहा कि अगर किसी को कोई आवेदन देना है, कोई आपत्ति दर्ज कराई है या दस्तावेज दिखाने हैं तो वे आवेदन दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन हमेशा प्रमाण और तथ्यों पर बात करता है। ये दोनों चीजें नहीं हैं। जिस व्यक्ति को आना चाहिए या जो प्रभावित है वही नहीं है हमारे सामने। 

डीएम ने बताया किसके नाम पर दर्ज है जमीन

डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने कहा कि जिस जमीन पर सत्यव्रत पुलिस चौकी बन रही है वह आजादी के बाद आबादी की जमीन के तौर पर दर्ज है। वर्तमान में वह नगर पालिक परिषद की संपत्ति के रूप में दर्ज है।   

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement