संभलः यूपी के संभल में जामा मस्जिद के पास बन रही पुलिस चौकी को लेकर सियासत गर्म हो गई है। एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने दावा किया है कि पुलिस चौकी वक्फ की जमीन पर बन रही है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए ये दावा किया है। सांसद ने मंगलवार को सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट में लिखा- संभल की जामा मस्जिद के पास जो पुलिस चौकी बनाई जा रही है, वह वक्फ की जमीन पर है, जैसा कि रिकॉर्ड में दर्ज है।
ओवैशी ने सरकार पर साधा निशाना
इसके अलावा, प्राचीन स्मारक अधिनियम के तहत संरक्षित स्मारकों के पास निर्माण कार्य प्रतिबंधित है। ओवैसी ने आरोप लगाया कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ संभल में खतरनाक माहौल बनाने के ज़िम्मेदार हैं। यह वक्फ नंबर 39-A, मुरादाबाद है। यह उस ज़मीन का वक्फनामा है, जिस पर पुलिस चौकी का निर्माण हो रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार को क़ानून का कोई एहतराम नहीं है।
इससे पहले संभल में स्थानीय लोगों ने भी दावा किया था कि पुलिस चौकी का निर्माण वक्फ की जमीन पर हो रहा है, जबकि प्रशासन का कहना है कि जमीन को लेकर जो भी दस्तावेज दिए गए वो सही नहीं थे।
डीएम का दावा किसी ने नहीं की है कोई शिकायत
इस विवाद पर संभल के डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया की तरफ से भी बयान सामने आया है। डीएम ने कहा कि सत्यव्रत पुलिस चौकी के संबंध में अभी तक कोई आवेदन भी नहीं आया है। कल हमें कुछ दस्तावेज दिए गए थे। उसकी जांच की है। वह रजिस्टर्ड नहीं हैं। हमारी तरफ से जो जांच की जानी थी वह पूरी हो गई है। डीएम ने कहा कि अगर किसी को कोई आवेदन देना है, कोई आपत्ति दर्ज कराई है या दस्तावेज दिखाने हैं तो वे आवेदन दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन हमेशा प्रमाण और तथ्यों पर बात करता है। ये दोनों चीजें नहीं हैं। जिस व्यक्ति को आना चाहिए या जो प्रभावित है वही नहीं है हमारे सामने।
डीएम ने बताया किसके नाम पर दर्ज है जमीन