लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि उन दरिंदों को आज तक सजा क्यों नहीं मिली, जिन्होंने 46 वर्ष पहले संभल में नरसंहार किया था? इस पर चर्चा क्यों नहीं होती है?
सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में आने वाला जनमानस प्रफुल्लित है। संभल में इतना प्राचीन मंदिर क्या रातों-रात प्रशासन ने बना दिया? क्या वहां बजरंगबली की इतनी प्राचीन मूर्ति रातों-रात आ गई?
सीएम योगी ने कहा कि आज जब अयोध्या प्रफुल्लित है तब संविधान में चोरी से सेक्यूलर शब्द डालने वाले लोग आज अपने घर में बैठकर शोक मना रहे हैं। उन्हें परेशानी है कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कैसे हो गया? अयोध्या इतनी भव्य और दिव्य कैसे हो गई? उन्हें परेशानी है कि काशी विश्वनाथ का कायाकल्प कैसे हो गया?
इससे पहले कल मुंबई में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुंबई में विश्व हिंदू आर्थिक मंच (डब्ल्यूएचईएफ) के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार में श्रमिकों के सम्मान का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर का निर्माण करनेवाले मजदूरों को सम्मान किया। वहीं ताजमहल बनानेवाले श्रमिकों को हाथ काट दिए गए थे।
योगी आदित्यनाथ ने कहा, "आपने देखा होगा कि 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर का निर्माण करने वाले श्रमिकों को कैसे सम्मान दे रहे थे। एक तरफ जहां पीएम उन पर फूल बरसा रहे थे, वहीं दूसरी तरफ, इससे पहले की स्थिति ऐसी थी कि ताजमहल का निर्माण करने वाले श्रमिकों के हाथ काट दिए गए थे।" उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि इतिहास में वस्त्र उद्योग में काम करने वाले श्रमिकों के भी हाथ काट दिए गए थे, जिससे एक पूरी परंपरा और विरासत नष्ट हो गई।