Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. संभल में बोलेरो ने 2 किलोमीटर बाइक को घसीटा, निकलती रही चिंगारी; वीडियो देख दहल जाएगा दिल

संभल में बोलेरो ने 2 किलोमीटर बाइक को घसीटा, निकलती रही चिंगारी; वीडियो देख दहल जाएगा दिल

यूपी के संभल में एक हिट एंड रन केस का मामला सामने आया है, यहां एक बोलेरो चालक ने एक बाइक सवाल को टक्कर मारी और बाइक को 2 किलोमीटर तक घसीटा।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Dec 30, 2024 11:26 IST, Updated : Dec 30, 2024 12:44 IST
UP
Image Source : SCREENGRAB बोलेरो से निकलती चिंगारी

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आ रहा है। यहां एक बोलेरो एक बाइक को टक्कर मारी, इसके बाद बाइक बोलेरो में आगे फंस गई और वह बाइक को काफी देर तक कई किलोमीटर तक घसीटती रही। इस दौरान बाइक के रगड़ने से ढेर सारी चिंगारी भी निकलती रही। अब घटना का वीडियो सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। वहीं, बाइक सवार को इलाक के लिए अस्पताल भेजा गया है।

बाइक सवार का आईं गंभीर चोट

जिले के संभल विधानसभा में एक बोलेरो और बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बाइक सवार को काफी चोट आई और उसकी बाइक बोलेरो के नीचे फंस गई। फिर भी बोलेरो के ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी और सड़क पर बाइक के रगड़ने से ढेरों चिंगारी निकलती है। एक कार चालक ने इस वाकये का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, वीडियो में साफ दिख रहा कि बोलेरो पर भाजपा का स्टीकर जैसा ग्राम प्रधान भी लिखा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, संभल सदर कोतवाली इलाके के मुरादाबाद मार्ग का मामला है। वीडियो में तेजी से बोलेरो चालक गाड़ी को भगा रहा और नीचे बाइक रगड़ रही है, जिससे काफी चिंगारी भी निकल रही है। अब इस मामले को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही जांच भी शुरू कर दी है।

जिला हास्पिॅटल के डॉक्टर का कहना है कि सुखवीर (50 वर्ष) शहजादननगर थाना बनियाठेर नाम का एक मरीज अस्पताल में आया था। जिसके बांएं कान और नाक से ब्लड आ रहा था वहीं दोनों पैरों में फैक्चर था। मरीज की हालत सीरियस है उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।

(इनपुट- रोहित व्यास)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement