Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ की सड़कों पर दिखे सपा के नए पोस्टर, 'बटेंगे तो कटेंगे' का कुछ इस तरह से दिया जवाब

लखनऊ की सड़कों पर दिखे सपा के नए पोस्टर, 'बटेंगे तो कटेंगे' का कुछ इस तरह से दिया जवाब

यूपी में हो रहे उपचुनाव के बीच समाजवादी पार्टी के नए पोस्टर्स सामने आए हैं। इस पोस्टर में सीएम योगी के 'बटेंगे तो कटेंगे' के नारे का जवाब दिया गया है।

Edited By: Amar Deep
Published : Nov 01, 2024 9:13 IST, Updated : Nov 01, 2024 10:13 IST
सपा कार्यकर्ताओं ने लगाए पोस्टर।
Image Source : ANI सपा कार्यकर्ताओं ने लगाए पोस्टर।

लखनऊ: देश के दो राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर जोर-शोर से तैयारी चल रही है। वहीं यूपी में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। ऐसे में यूपी का भी सियासी पारा काफी गर्म है। वहीं चुनाव के बीच नारेबाजी को लेकर भी काफी खींचतान चल रही है। एक ओर जहां भारतीय जनता पार्टी 'बटेंगे तो कटेंगे' का नारा दे रही है तो वहीं विपक्ष भी इसे लेकर लगातार हमलावर रुख अख्तियार किए हुए है। भाजपा के इस नारे के खिलाफ अब समाजवादी पार्टी ने नया नारा जारी किया है। लखनऊ की सड़कों पर सपा के नए पोस्टर देखने को मिले हैं। 

सपा कार्यकर्ताओं ने लगाए पोस्टर

दरअसल, हाल ही में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 'बटेंगे तो कटेंगे' का का नारा दिया था, जो महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव में भी काफी चर्चा में है। वहीं यूपी के चुनाव में भी इस नारे पर जमकर सियासत हो रही है। वहीं अब यूपी की राजधानी में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी पोस्टर लगाने शुरू कर दिए हैं। लखनऊ के सड़कों पर अखिलेश यादव की तस्वीर के साथ पोस्टर लगे हैं, जिनपर 'जुड़ेंगे तो जीतेंगे' और 'सत्ताईस का सत्ताधीश' लिखा हुआ है। ये पोस्टर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता विजय प्रताप यादव के द्वारा लगवाए गए हैं। 

सीएम योगी ने दिया था 'बटेंगे तो कटेंगे' का नारा 

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा के दौरान बांग्लादेश में हुई हिंसा का जिक्र करते हुए लोगों से एकजुट रहने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि बांग्लादेश में हुई गलतियां भारत में नहीं होनी चाहिए। सीएम योगी ने कार्यक्रम में कहा, ‘‘राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता, राष्ट्र तभी मजबूत होगा, जब हम सब एकजुट रहेंगे। बंटेंगे तो कटेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बांग्लादेश में देख रहे हैं न, वो गलतियां यहां नहीं होनी चाहिए। एक रहेंगे- नेक रहेंगे, सुरक्षित रहेंगे और समृद्धि की पराकाष्ठा तक पहुंचेंगे।’’ वहीं अब उनके इस बयान का इस्तेमाल चुनाव के दौरान जमकर किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- 

आतिशबाजी पड़ी भारी, देशभर में पटाखों से आग लगने के मामले आए सामने; हुआ भारी नुकसान

दिवाली पर धुआं-धुआं हुई दिल्ली, जानिए किस लेवल तक पहुंचा AQI; नोएडा-गाजियाबाद में भी जमकर हुई आतिशबाजी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement