उत्तर प्रदेश उपचुनाव में बीजेपी मुसलमानों को रिझाने के लिए काफी जोर लगा रही है। प्रदेश की जिन 9 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। उनमें से मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट भी शामिल है। यहां मुसलमान वोटर्स की तादाद ज्यादा है। शुक्रवार को यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कुंदरकी में बीजेपी का अल्पसंख्यक सम्मेलन आयोजित किया।
मुस्लिमों को वोट बैंक समझती है सपा
शुक्रवार डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने रामवीर सिंह को जिताने के लिए अल्पसंख्यक सम्मेलन किया। बृजेश पाठक ने मुस्लिम समुदाय से एक बार बीजेपी को मौका देने की अपील की है। बृजेश पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी तो उन्हें (मुसलमान) सिर्फ वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करती है और भूल जाती है।
सपा और कांग्रेस ने हमेशा यही किया
बृजेश पाठक ने मंच पर बोलते हुए कहा की हिंदू-मुसलमान के भाईचारे और दोस्ती की मिशाल इसी कुंदरकी से लिखने जा रहे है। उन्होंने बोला कि मुल्क की तरक्की के लिए हिंदू- मुसलमान मिलकर काम करेंगे। मुल्क के दुश्मनों को खत्म करने का काम करेंगे। कुंदरकी में दोस्ती की इमारत की मिसाल शुरू होने जा रही है। उन्होंने कहा कि सपा मुसलमानों को बिरयानी के तेजपत्ते की तरह चाटकर रख देती है। सपा और कांग्रेस ने मुसलमानों के साथ हमेशा यही किया है।
बीजेपी सरकार में मुस्लिम बच्चे क्वालिटी एजूकेशन ले रहे
डिप्टी सीएम ने कहा, 'बिरयानी आपके बिना नहीं बनी है। समाजवादी पार्टी से आप अलग हो जाओ तो टके की तीस पार्टी हो जाएगी। सपा ने मुसलमानों को तेजपत्ता समझ रखा है। एक बार आप बीजेपी को जिताओ। हम अपने मुल्क के बारे में सोचते हैं। आज भाजपा की सरकार में मुस्लिम समाज के बच्चे क्वालिटी एजुकेशन ले रहे हैं।'
कुंदरकी सीट पर हो रहे उपचुनाव
बता दें कि कुंदरकी से अब तक समाजवादी पार्टी के जिया उर रहमान बर्क विधायक थे। अब वो सांसद बन गए हैं। इसलिए यहां उपचुनाव हो रहे हैं। समाजवादी पार्टी ने यहां से हाजी मुहम्मद रिजवान को टिकट दिया है। वहीं, बीजेपी ने ठाकुर रामवीर सिंह को उम्मीदवार बनाया है।
60 प्रतिशत वोटर मुस्लिम
बीजेपी के इस सम्मेलन में कुंदरकी के मुस्लिम समुदाय के काफी लोग शामिल हुए। कुंदरकी में लगभग चार लाख वोटर हैं। इनमें से लगभग ढाई लाख या करीब 60 प्रतिशत वोटर मुसलमान हैं। इसकी वजह से बीजेपी 1993 के बाद से अब तक ये सीट नहीं जीत सकी है।
बीजेपी प्रत्याशी ने पहनी मुस्लिम टोपी
दिलचस्प बात ये है कि कुंदरकी के ढाई लाख मुस्लिम वोटर्स में से लगभग एक लाख, पसमांदा या पिछड़े मुसलमान हैं। इसीलिए बीजेपी मुस्लिम समुदाय के इन वोटर्स को साधने की कोशिश कर रही है। बीजेपी उम्मीदवार रामवीर सिंह को चुनाव प्रचार के दौरान कभी मुसलमानों की पहचान कही जाने वाली जालीदार टोपी तो कभी अरबी स्कार्फ पहने देखा गया है।