Friday, February 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अयोध्या में सपा सांसद डिंपल यादव ने किया ऐसा रोड शो, जाम हो गया हाइवे, पुलिस ने दर्ज किया केस, जानें पूरा मामला

अयोध्या में सपा सांसद डिंपल यादव ने किया ऐसा रोड शो, जाम हो गया हाइवे, पुलिस ने दर्ज किया केस, जानें पूरा मामला

सपा सांसद डिंपल यादव मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर रोड शो करने पहुंची थीं। इस दौरान उनके साथ फैजाबद से सांसद अवधेश प्रसाद भी मौजूद रहे। साथ ही बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रोड शो में हिस्सा लिया था।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Jan 31, 2025 12:49 IST, Updated : Jan 31, 2025 13:06 IST
सपा सांसद डिंपल यादव
Image Source : X/DIMPLEYADAV सपा सांसद डिंपल यादव

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में सपा सांसद डिंपल यादव के रोड शो को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है। डिंपल यादव ने गुरुवार को कुमारगंज से मिल्कीपुर तक रोड शो निकाला था। अज्ञात सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ थाना इनायतनगर में केस दर्ज हुआ है। सब इंस्पेक्टर आलोक कुमार सिंह के तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। 

रोड शो में परमिशन से अधिक वाहन हुए शामिल

सरकारी आदेश के उल्लंघन को लेकर डिंपल यादव के रोड शो को लेकर ये केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि रोड शो के दौरान परमिशन से अधिक वाहनों का प्रयोग किया गया है। डिंपल यादव के रोड शो के चलते रायबरेली हाईवे के दोनों लेन को जाम कर दिया गया था।

डिंपल यादव ने रोड शो की फोटो एक्स पर की शेयर 

मिल्कीपुर उपचुनाव में सपा प्रत्याशी के समर्थन में किए गए रोड शो की फोटो डिंपल यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी शेयर किया था। इसमें उनके रोड शो में अथाह भीड़ और वाहनों की लंबी कतार नजर आ रही है।

चुनाव प्रचार के लिए पहुंची थीं सपा सांसद

मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर सपा सांसद डिंपल यादव चुनाव प्रचार के लिए गुरुवार को यहां पहुंची थीं। इस दौरान उनके साथ मिल्कीपुर सीट से सपा उम्मीदवार अजीत प्रसाद मौजूद रहे। साथ ही फैजाबाद से सांसद और सपा उम्मीदवार अजीत प्रसाद के पिता अवधेश प्रसाद भी डिंपल यादव के रोड में शामिल थे।

बीजेपी ने चंद्रभान यादव को चुनावी मैदान में उतारा 

बता दें कि समाजवादी पार्टी ने मिल्कीपुर सीट से सपा सांसद अवदेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी ने मिल्कीपुर से चंद्रभान यादव को चुनावी मैदान में उतारा है। इस सीट पर 5 फरवरी को वोटिंग होनी है। चुनावी परिणाम 8 फरवरी को आएंगे।

इनपुट- अखंड प्रताप सिंह

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement