Friday, July 05, 2024
Advertisement

यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द: अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा, कहा- 'यह देश के खिलाफ किसी की बड़ी साजिश है'

यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द के मामले में सपा नेता अखिलेश यादव ने सरकार की जमकर आलोचना की है। उन्होंने सरकार पर कई गंभीर सवाल खड़ा किया।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Updated on: June 20, 2024 15:06 IST
सपा नेता अखिलेश यादव- India TV Hindi
Image Source : FILE-PTI सपा नेता अखिलेश यादव

लखनऊः समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द करने को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह देश के खिलाफ किसी की बड़ी साजिश भी हो सकती है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष यादव ने बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, ''और अब गड़बड़ी की ख़बर के बाद यूजसी- नेट की परीक्षा भी रद्द कर दी गयी। भाजपा के राज में पेपर माफ़िया लगभग हर परीक्षा में धांधली कर रहा है। यह देश के ख़िलाफ़ किसी की बड़ी साजिश भी हो सकती है।

अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा

अखिलेश यादव ने कहा कि पुलिस में भर्ती की परीक्षा का पेपर लीक होगा तो कानून-व्यवस्था नहीं सुधरेगी जिससे देश-प्रदेश में अशांति और अस्थिरता बनी रहेगी। नीट की परीक्षा में घपला होगा तो ईमानदार लोग डॉक्टर नहीं बन पाएंगे और देश के लोगों के इलाज के लिए भविष्य में डॉक्टरों की कमी और बढ़ जाएगी तथा बेईमान लोग, जनता के जीवन के लिए खतरा बन जाएंगे। उन्होंने कहा कि यूजीसी-नेट परीक्षा न होने से, शिक्षकों की कमी में और ज़्यादा इज़ाफ़ा होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की कमी से देश के विकास में बाधा उत्पन्न होगी, जो कालांतर में बेहद घातक साबित होगी।

अखिलेश यादव ने की कार्रवाई की मांग

उन्होंने कहा, ''इन सबके कारण प्रशासन, स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था चौपट हो जाएगी। यह हमारे देश के विरूद्ध कोई बहुत बड़ा षड्यंत्र भी हो सकता है, जिसके दूरगामी नकारात्मक परिणाम निकलेंगे। इसीलिए अदालत की निगरानी में इसकी कठोर जाँच हो और दोषियों को कठोरतम सज़ा दी जाए, और कोई भी अपराधी छोड़ा न जाए, फिर वह कोई भी हो। बता दें कि गड़बड़ी की शिकायत के आरोप लगने के बाद यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द को रद्द कर दिया गया है। अब इसे दोबारा से कराया जाएगा। 

इनपुट-भाषा 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement