Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. रवि वर्मा ने क्यों समाजवादी पार्टी से दिया इस्तीफा? 6 नवंबर को ज्वाइन करेंगे कांग्रेस

रवि वर्मा ने क्यों समाजवादी पार्टी से दिया इस्तीफा? 6 नवंबर को ज्वाइन करेंगे कांग्रेस

समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव रवि वर्मा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि 6 नवंबर को वो कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाले हैं। एएनआई से बातचीत में उन्होंने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दिया है।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published on: November 05, 2023 12:55 IST
Samajwadi Party former national general secretary ravi Verma will join congress on 6th November- India TV Hindi
Image Source : ANI रवि वर्मा ने क्यों समाजवादी पार्टी से दिया इस्तीफा?

समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव रवि वर्मा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। अपने इस्तीफे पर उन्होंने कहा कि मैंने लगभग 25 साल तक समाजवादी पार्टी के लिए काम किया है। पिछले कुछ सालों में पार्टी में नए लोग शामिल होने लगे जो सीधे अखिलेश यादव से मिले और उन्हें पार्टी में पद दे दिया गया। लेकिन उन लोगों ने कभी ग्रामीण इलाकों में चुनावी रणनीति पर काम नहीं किया। इस बीच ठेकेदारों और भ्रष्ट अधिकारियों का सिंडिकेट बनना शुरू हो गया। पार्टी में किसी के पास जनता के लिए काम करने का समय नहीं था। 

Related Stories

क्यों रवि कुमार वर्मा ने दिया इस्तीफा

अपने इस्तीफा पर उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में शामिल हुए नए पार्टी सदस्य अखिलेश यादव के पास जाकर रातों-रात करोड़पति बनना चाहते थे। जब हालात बिगड़ने लगे तो मैंने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया और कांग्रेस में शामिल होने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि मैं कल यानी 6 नवंबर को कांग्रेस में शामिल होऊंगा। मैं अखिलेश यादव और राहुल गांधी के बीच तुलना नहीं करूंगा लेकिन लोगों को राहुल गांधी का अनुसरण करना चाहिए और उसे आदर्श मानना चाहिए। 

कांग्रेस में होंगे शामिल

बता दें कि लखीमपुर खीरी के गोला के रहने वाले रवि प्रकाश वर्मा सपा के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं। उनके माता-पिता समेत उनका परिवार खीरी लोकसभा क्षेत्र का 10 बार प्रतिनिधित्व कर चुका है। 2019 में सपा ने महागठबंधन के तहत लोकसभा का पहला टिकट उनकी बेटी पूर्वी वर्मा को दिया था, हालांकि वह चुनाव हार गई थीं। राजनीतिक जानकर बताते हैं कि रवि प्रकाश की पहचान दिग्गज कुर्मी नेताओं में होती है। उनके कांग्रेस के पाले में आने से खीरी ही नहीं बल्कि धौरहरा, सीतापुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बाराबंकी आदि लोकसभा क्षेत्रों पर भी असर पड़ेगा। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement