लखनऊ: हाल ही में एक जनसभा के दौरान संगीत सोम ने अधिकारियों को पब्लिक के जूते से पिटवाने की धमकी दी थी। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, मुरादाबाद में आयोजित एक जनसभा के दौरान उन्होंने अधिकारियों को धमकी देने का एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि कोई और नेता होता तो कहता कि मेरी वीडियो नहीं है। बल्कि मैं तो कहता हूं कि अभी नहीं माने तो इन्हें पब्लिक के जूते से पिटवाऊंगा। वहीं अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर एक्स पर एक पोस्ट किया है और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है, 'अधिकारी कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!'
संगीत सोम ने मंच से दी धमकी
दरअसल, मुरादाबाद जिले के कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में क्षत्रिय महासभा के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसी कार्यक्रम में संगीत सोम भी शामिल हुए थे। इस मौके पर भाजपा के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम ने अधिकारियों को जनता के जूते से पिटवाने की धमकी दी। भाजपा नेता संगीत सोम ने पहले भी अधिकारियों को धमकाने वाले अपने वायरल वीडियो को लेकर बात करते हुए कहा कि 'हां मैने ही अधिकारी को धमकाया था। मेरी ही आवाज है उसमें, लेकिन अभी कम धमकाया है। अगर ये सही से काम नहीं करेंगे, कानून का पालन नहीं करेंगे, तो इन्हें पब्लिक के जूते से भी पिटवाऊंगा।' बता दें कि कुंदरकी विधानसभा सीट पर उपचुनाव भी होना है।
अखिलेश यादव ने एक्स पर किया पोस्ट
वहीं इस पूरी घटना को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर एक पोस्ट किया है। अपनी पोस्ट में उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए लिखा, 'हमने तो सुना है, जनता कह रही है, काम तो दरअसल भाजपा सरकार नहीं कर रही है। ये भाजपा की पुरानी आदत है कि जब जनता आक्रोश से भरकर उनके दरवाज़े पहुंच जाती है तो वो अपनी नाकामी का ठीकरा अधिकारियों के सिर पर फोड़ देते हैं। शासन-प्रशासन ऊंची आवाज से नहीं जनकल्याण के ऊंचे मानक स्थापित करने और ईमानदारी की अंदर की आवाज से चलता है। सरकारी अधिकारियों को सार्वजनिक रूप से धमकाने पर भाजपाइयों पर कोई कानून लागू होता है या नहीं, या फिर उन्हें उद्दंडता का विशेषाधिकार मिला हुआ है।' अखिलेश यादव ने आखिरी में लिखा, 'अधिकारी कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!' (इनपुट- राजीव शर्मा)
यह भी पढ़ें-
नोएडा में DLF मॉल के पास पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, एक आरोपी गिरफ्तार
दोस्त से बाइक मांगना पड़ा महंगा, लौटाने में देर हुई तो पत्थर मारकर की हत्या