Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अब यूपी में इस जगह ट्रेन को डिरेल करने की साजिश, पेंड्रोल क्लिप खोलकर रखी गईं पटरी पर, टला बड़ा हादसा

अब यूपी में इस जगह ट्रेन को डिरेल करने की साजिश, पेंड्रोल क्लिप खोलकर रखी गईं पटरी पर, टला बड़ा हादसा

रेलवे के कर्मचारियों और अधिकारियों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। घटना की जानकारी मिलते ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया। मौके पर पहुंचकर पटरियों की मरम्मत का कार्य शुरू किया गया।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Updated on: November 15, 2024 15:40 IST
ट्रेन को डिरेल करने की साजिश- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO ट्रेन को डिरेल करने की साजिश

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में ट्रेन को डिरेल करने की साजिश सामने आई है। सहरानपुर-अंबाला रेल खंड पर सरसावा रेलवे स्टेशन के नजदीक ‘पेंड्रोल क्लिप’ खोलकर पटरी पर रख दी गई। इसकी सूचना मिलते ही ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया। अधिकारियों शुक्रवार को यह जानकारी दी। 

‘पेंड्रोल क्लिप’ को पटरियों के ऊपर रखा गया

अधिकारियों ने बताया कि घटना गुरुवार रात की है, जब रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के गश्ती दल ने सरसावा रेलवे स्टेशन के निकट खंभा नंबर-199 के पास ‘पेंड्रोल क्लिप’ को पटरियों के ऊपर रखा देखा। इसके बाद उन्होंने तुरंत उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी। 

पटरियों को जोड़ने का काम करती हैं ये क्लिप

‘पेंड्रोल क्लिप’ स्लीपर और पटरियों को आपस में जोड़ने का काम करती है। इसके न होने से हादसे का खतरा हो सकता है। अंबाला मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (DRM), राजकीय रेलवे पुलिस, आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। 

अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

आरपीएफ ने अज्ञात लोगों के खिलाफ रेलवे अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले पर डीआरएम मंदीप सिह ने कहा, ‘इस बात की जांच की जा रही है कि यह किसी की शरारत है या किसी ने साजिश के तहत ‘पेंड्रोल क्लिप’ को खोलकर पटरियों पर रख दिया।’

पहले भी सामने आ चुकी हैं कई घटनाएं

बता दें कि उत्तर प्रदेश में पहले भी इस तरह की रेलगाड़ियों को पलटाने की कोशिश की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। प्रशासन की ओर से इस मामले में जांच की गई आरोपियों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया गया। साथ ही उनसे इस पूरे मामले पर पूछताछ भी की गई।

भाषा के इनपुट के साथ

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement