Saturday, March 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सहारनपुर सांसद इमरान मसूद ने होली पर उठाया ऐसा कदम, पूरे जिले में हो रही चर्चा

सहारनपुर सांसद इमरान मसूद ने होली पर उठाया ऐसा कदम, पूरे जिले में हो रही चर्चा

अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहने वाले कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने शुक्रवार को अपने आवास पर समर्थकों के साथ जमकर होली खेली। इस दौरान समर्थकों ने उनको अबीर गुलाल लगाया। होली खेलने के बाद सांसद इमरान मसूद ने अपने घर के पास स्थित मस्जिद में जुमे की नमाज अदा की।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Mar 14, 2025 16:06 IST, Updated : Mar 14, 2025 19:25 IST
कांग्रेस सांसद इमरान...
Image Source : INDIA TV कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने होली खेली

यूपी के सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने अपने समर्थकों के साथ जमकर रंगों की होली खेली। उन्होंने अपने आवास पर होली का त्योहार हिंदू कार्यकर्ताओं के साथ धूमधाम से मनाया और इसके कुछ ही घंटों बाद जुम्मे की नमाज अदा की। इस दौरान उन्होंने लोगों से एक दूसरे के धर्म और त्योहारों का सम्मान करने की अपील की।

'होली के रंग मोहब्बत के रंग हैं इसमें नफरत ना घोलें'

एक तरफ जहां पूरे यूपी में होली और शुक्रवार की नमाज एक दिन होने पर चर्चाओं का दौर चल रहा था तो वही सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने अपने आवास पर समर्थकों के साथ जमकर अबीर गुलाल उड़ाया। कांग्रेस समर्थकों ने इमरान मसूद और उनके परिजनों का रंगों से तिलक किया तो वही इमरान मसूद ने भी दिल खोलकर होली का त्योहार मनाया। इस दौरान उन्होंने बातचीत करते हुए बताया कि हमारे देश की साझा संस्कृति है। सभी को एक दूसरे के धर्म का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा की होली के रंग मोहब्बत के रंग होते हैं। इसमें नफरत ना घोलें। जब हम होलिका दहन करते हैं तो हम नफरत का दहन करते हैं।

'एक दूसरे के पर्वों का ध्यान रखने से बढ़ती हैं मोहब्बत'

इमरान मसूद ने कहा कि एक दूसरे के पर्वों का ख्याल रखना चाहिए जिससे त्योहार पर मोहब्बत बढ़ती है। जुमा पढ़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी होली खेल रहे हैं होली के बाद जब जुमे का समय होगा तब वह जुमे की नमाज भी अदा करेंगे। इमरान मसूद सहारनपुर लोकसभा सीट से 2024 में कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीते थे।

(रिपोर्ट- ख़ालिद हसन)

यह भी पढ़ें-

27 साल से घरवालों संग होली नहीं मना पाया यह पुलिसकर्मी, Video में बताया अपना दुख

होली के मौके पर सीएम योगी संबोधन, बोले- 'एकजुट हैं तो कोई ताकत नहीं रोक सकती'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement